Rajasthan BJP Manifesto: बीजेपी के चुनावी पिटारे में क्या-क्या?
राजस्थान में 7 दिसंबर को वोटिंग हैं लेकिन उससे पहले बीजेपी ने अपना किला बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। राजस्थान के लिए बीजेपी के पिटारे में क्या है इसका खुलासा हो गया है। भारतीय जनता पार्टी राज्य में अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है।
नई दिल्ली: राजस्थान में 7 दिसंबर को वोटिंग हैं लेकिन उससे पहले बीजेपी ने अपना किला बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। राजस्थान के लिए बीजेपी के पिटारे में क्या है इसका खुलासा हो गया है। भारतीय जनता पार्टी राज्य में अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया जिसे संकल्प पत्र नाम दिया गया है। इस मौके पर प्रकाश जावड़ेकर और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे।
Rajasthan BJP Manifesto LIVE Updatesबीजेपी का संकल्प पत्र
-किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य
-MSP खरीद की प्रक्रिया और सुदृढ़, पारदर्शी बनाएंगे
-कृषि केंद्रित 250 करोड़ रुपये का ग्रामीण स्टार्ट-अप फंड बनेगा
-नए सदस्यों को ऋण देने का अभियान चलेगा
-इसके लिए 1 लाख करोड़ के सहकारी ऋण 5 साल में देंगे
हर संभाग में बनेगी ऋण राहत आयोग की बेंच
-ईस्टर्न राजस्थान केनाल परियोजना से वंचित गांवों को जोड़ने की योजना
-6060 करोड़ की परियोजना से जंवाई बांध में पानी लाएंगे
हर ज़िले में योग भवन का निर्माण किया जाएगा
-सेना भर्ती शिविरों से पहले युवाओं को ट्रेनिंग देंगे, हर उपखंड में प्रशिक्षण केंद्र
-21 साल से ज्यादा के शिक्षित बेरोज़गारों को 5 हज़ार प्रतिमाह बेरोज़गारी भत्ता
-हर साल करीब 30 हज़ार सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य, स्वरोजगार और निजी क्षेत्र में 50 लाख रोज़गार सृजित करने का लक्ष्य
-ग्रामीण क्षेत्र रोज़गार गारंटी (नरेगा) की तर्ज पर शहरी रोज़गार गारंटी कानून बनाएंगे
-सभी ज़िलों को 4 लेन 'राजस्थान माला' हाइवे से जोड़ेंगे, राजस्थान माला से 250 से ज्यादा आबादी के 100% गांव-बस्तियां सड़क से जुड़ेंगे
-यूनिवर्सल हेल्थ इंश्योरेंस की दिशा में भामाशाह योजना को बढ़ाएंगे
-बीजेपी ने राजस्थान में अपने घोषणापत्र में किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य रखा
-हमारी सरकार में किसानों के 50 हजार रुपये तक का कर्ज माफ किया गया। प्रदेश में 7 मेडिकल कॉलेज खोले गएः वसुंधरा राजे
-बीते 5 सालों में हमारी सरकार ने 35 लाख लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की हैः वसुंधरा राजे
-हमारी भामाशाह योजना से 5 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचा हैः वसुंधरा राजे
-स्वास्थ्य के लिए जारी बीमा योजना में 30 हजार से लेकर 3 लाख तक के बीमा की योजना। इसमें सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के अस्पताल को जोड़ने का काम चल रहा हैः वसुंधरा राजे
-किसानों के लिए हम लोगों ने ₹50000 का लोन माफ किया है: वसुंधरा राजे
-पिछली बार 665 बिंदुओं का घोषणा पत्र बनाया था जिसमे से 85 प्रतिशत काम हम कर चुके है, महिलाओं को मज़बूत करने के लिए हमने बहुत काम किया, राशन की दुकानों के अंदर भी महिलाओं को आराम देने के लिए पोस मशीन लगाइ है: वसुंधरा राजे
-बुढ़ापे में लोगों को पेंशन देने की योजना शुरू बच्चियों की सुरक्षा के लिए ने कानून पास किया: वसुंधरा राजे
-राजस्थान में 9 लोगों को बच्चियों के साथ यौन शोषण के मामले ने फांसी की सजा दी: वसुंधरा राजे
चुनाव से पहले सामने आए कई ओपिनियन पोल में वसुंधरा की हालत पतली नजर आ रही है यही कारण है कि जनता को लुभाने के लिए बीजेपी के घोषणापत्र में कई लोकलुभावन वादे किए गए हैं। बीजेपी को भी अपनी हालत का अंदाजा है यही कारण है कि राजस्थान में स्टार प्रचारकों ने मोर्चा संभाल लिया है। अब लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई स्टार प्रचारक राज्य में प्रचार करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान में कुल 10, अमित शाह 20 रैलियों को संबोधित करेंगे।