A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 राजस्थान में 220 से ज्यादा प्रत्याशियों की उम्र 25-30 वर्ष, इनमें 30 से ज्यादा महिलाएं

राजस्थान में 220 से ज्यादा प्रत्याशियों की उम्र 25-30 वर्ष, इनमें 30 से ज्यादा महिलाएं

राजस्थान विधानसभा चुनावों में 2294 उम्मीदवार बचे हैं जिनमें लगभग 10 प्रतिशत उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी उम्र 30 वर्ष या इससे कम है

About 10 percent contestants in Rajasthan poll aged between 25-30 yrs- India TV Hindi About 10 percent contestants in Rajasthan poll aged between 25-30 yrs

नई दिल्ली। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों में युवा प्रत्याशियों ने भी भारी संख्या में नामांकन दाखिल किया है। राज्य चुनाव अधिकारी की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक 220 से ज्यादा प्रत्याशी ऐसे हैं जिनकी उम्र 30 वर्ष या इससे भी कम है, इनमें 30 से ज्यादा महिला प्रत्याशी हैं।

ज्यादातर युवा प्रत्याशी या तो स्वतंत्र चुनाव लड़ रहे हैं या फिर क्षेत्रीय दलों के उम्मीदवार हैं, युवा महिला उम्मीदवारों का भी कुछ ऐसा ही हाल है, हालांकि 2 सीटों पर प्रमुख दलों यानि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने ऐसी महिला उम्मीदवारों को उतारा है जिनकि उम्र 30 वर्ष से कम है।

भारतीय जनता पार्टी ने फतेहपुर विधानसभा सीट से सुनिता कुमारी को टिकट दिया है जुनकी उम्र महज 27 वर्ष है, इसी तरह कांग्रेस ने मेरता विधानसभा सीट से सोनू चित्रा को टिकट दिया है जिनकी उम्र सिर्फ 28 वर्ष है।

राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए कुल 3293 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था जिनमें से 2873 उम्मीदवारों का नामांकर वैध पाया गया था। इन 2873 उम्मीदवारों में से भी 579 उम्मीदवारों ने गुरुवार को अपने नाम वापस ले लिए थे और अब राजस्थान विधानसभा चुनावों में 2294 उम्मीदवार बचे हैं जिनमें लगभग 10 प्रतिशत उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी उम्र 30 वर्ष या इससे कम है। कम उम्र वाले प्रत्याशियों में ऐसे बहुत सारे हैं जिनकी उम्र सिर्फ 25 वर्ष ही है।