A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज योगी कभी यहां से तो कभी वहां से टिकट मांग रहे हैं और कोई उन्हें दे नहीं रहा: अखिलेश यादव

योगी कभी यहां से तो कभी वहां से टिकट मांग रहे हैं और कोई उन्हें दे नहीं रहा: अखिलेश यादव

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दावा किया, वह भारतीय जनता पार्टी के सदस्य नहीं हैं और पूरी बीजेपी के लोग उनसे दुखी हैं, जितने भी सीनियर हैं, सब दुखी हैं।

Akhilesh Yadav, Akhilesh Yadav BJP, Akhilesh Yadav Yogi Adityanath- India TV Hindi Image Source : PTI सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को दावा किया कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ बीजेपी के सदस्य भी नहीं हैं।

Highlights

  • अखिलेश ने दावा किया, योगी भारतीय जनता पार्टी के सदस्य नहीं हैं और पूरी बीजेपी के लोग उनसे दुखी हैं।
  • योगी के बारे में कभी मथुरा तो कभी अयोध्‍या तो कभी गोरखपुर से चुनाव लड़ने की खबरें मीडिया में आ रही हैं।
  • सपा के एक नेता ने भगवान परशुराम की मूर्ति लगा दी तो आज बीजेपी ने भी उनकी मूर्ति लगा दी: अखिलेश

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को दावा किया कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भारतीय जनता पार्टी के सदस्य भी नहीं हैं तथा वह कभी इस विधानसभा से और कभी उस विधानसभा क्षेत्र से टिकट मांग रहे हैं और उन्हें कोई टिकट नहीं दे रहा है। अखिलेश शुक्रवार को पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गोंडा में थे। उन्होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री टिकट मांग रहे हैं, कभी इस विधानसभा से, कभी उस विधानसभा से और कोई उन्हें टिकट नहीं दे रहा है।

‘पूरी बीजेपी के मुख्यमंत्री से दुखी हैं’
पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया, 'वह भारतीय जनता पार्टी के सदस्य नहीं हैं और पूरी बीजेपी के लोग उनसे दुखी हैं, जितने भी सीनियर हैं, सब दुखी हैं। वे कहते हैं कि खून-पसीना बनाकर हमने पार्टी बनाई और ये जाने कहां से आ गए और बैठ गए। जिस तरह से सूचना आ रही है कि वह (योगी) यहां से चुनाव लड़ेंगे, वह वहां से लड़ेंगे उससे लगता है कि वह टिकट मांग रहे हैं, कितने कमजोर मुख्यमंत्री हैं जो टिकट मांग रहे हैं।’ उल्लेखनीय है कि योगी के बारे में कभी मथुरा तो कभी अयोध्‍या तो कभी गोरखपुर से चुनाव लड़ने की खबरें मीडिया में आ रही हैं।

‘बीजेपी हमारे कार्यक्रमों की नकल कर रही है’
बीजेपी के राज्‍यसभा सदस्‍य हरनाथ सिंह यादव ने बीते दिनों एक पत्र लिखकर योगी को मथुरा से चुनाव लड़ाने की मांग की थी। अखिलेश ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा, 'हम बहुत जल्द बता देंगे कि हम कहां से चुनाव लड़ेंगे, हमारी पार्टी तय करेगी कि मैं चुनाव लड़ाऊं कि चुनाव लडूं या चुनाव लड़कर भी लड़ाऊं, यह पार्टी तय करेगी।' उन्होंने बीजेपी पर अपने कार्यक्रमों की नकल करने का आरोप लगाते हुए कहा, 'सपा के एक नेता ने भगवान परशुराम की मूर्ति लगा दी तो आज बीजेपी ने भी उनकी मूर्ति लगा दी। इसी तरीके से सपा का एक विजय रथ निकला तो बीजेपी के 6 रथ निकल पड़े लेकिन सपा का एक रथ भारी है।'