A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज India TV Exclusive Interview: 300 पार के नारे, हिजाब और चन्नी के बयान पर खुलकर बोले योगी आदित्यनाथ

India TV Exclusive Interview: 300 पार के नारे, हिजाब और चन्नी के बयान पर खुलकर बोले योगी आदित्यनाथ

हिजाब विवाद पर योगी ने कहा, घर में कौन क्या पहनता है, बाजार में कौन क्या पहन के जा रहा है, ये उनका अपना विषय है।

Yogi Adityanath, Yogi Adityanath Interview, Yogi Adityanath Channi- India TV Hindi Image Source : PTI FILE UP Chief Minister Yogi Adityanath.

Highlights

  • हिजाब विवाद पर बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संस्थाओं के नियमों का पालन होना चाहिए।
  • जातिवाद, क्षेत्रवाद, भाषावाद, आतंकवाद, नक्सलवाद, ये सभी कांग्रेस के द्वारा दिए गए जख्म हैं: योगी
  • समाजवादी पार्टी हमलों के माध्यम से हार की बौखलाहट व्यक्त कर रही है: योगी आदित्यनाथ

झांसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को भरोसा जताया कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में एक बार फिर 300 के आंकड़े को पार करेगी। झांसी में हुए रोड शो के दौरान इंडिया टीवी के संवाददाता विशाल प्रताप सिंह से एक खास बातचीत में योगी ने कहा कि यूपी में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। वहीं, हिजाब विवाद पर बोलते हुए योगी ने कहा कि लोग अपने घर में क्या पहनते हैं इससे कोई मतलब नहीं लेकिन संस्थाओं के नियमों का पालन होना चाहिए और हमारा स्पष्ट मत है कि देश शरीयत से नहीं संविधान से चलेगा।

‘जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी’
योगी ने कहा, 'फिर एक बार, 300 पार।' रोड शो में उमड़ी भीड़ की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार के प्रति ये जनता-जनार्दन का उमड़ता हुआ आशीर्वाद है, जो 10 मार्च को 300 पार के लक्ष्य को प्राप्त करते हुए प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगा।' वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी की मौजूदगी में यूपी और बिहार के लोगों को ‘भइये’ कहे जाने पर योगी ने कहा, 'ये कांग्रेस के संस्कार हैं। कांग्रेस ने देश को एक ही जख्म नहीं दिया है। जातिवाद, क्षेत्रवाद, भाषावाद, आतंकवाद, नक्सलवाद, ये सभी कांग्रेस के द्वारा दिए गए जख्म हैं।'

‘संस्थाओं के अनुशासन को हर व्यक्ति पर लागू होना चाहिए’
हिजाब विवाद पर योगी ने कहा, 'घर में कौन क्या पहनता है, बाजार में कौन क्या पहन के जा रहा है, ये उनका अपना विषय है। संस्थाओं के अनुशासन को हर व्यक्ति पर लागू होना चाहिए। दूसरा, हम अपनी व्यक्तिगत आस्था और अपने व्यक्तिगत कानून को देश और संस्थाओं पर लागू नहीं कर सकते। देश की व्यवस्था संविधान से चलेगी शरीयत से नहीं, यह हम लोगों का स्पष्ट मानना है।' करहल में बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री एस. पी. सिंह बघेल पर हुए हमले पर योगी ने कहा, 'समाजवादी पार्टी हमलों के माध्यम से हार की बौखलाहट व्यक्त कर रही है। वे हार रहे हैं इसलिए बौखलाहट में हमला कर रहे हैं।'