नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जीत का डंका बजाने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने यहां पहुंचे। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों ने विधानसभा चुनाव के परिणाम पर और उत्तर प्रदेश के नये मंत्रिमंडल के बारे में चर्चा की। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी के बीच शाम को 5 बजे शुरू हुई मीटिंग करीब पौने दो घंटे चली। योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शपथ ग्रहण समारोह के लिए न्योता दिया है। वहीं पीएम मोदी ने योगी आदित्यनाथ को यूपी में जीत की बधाई दी है। बता दें कि, शपथ ग्रहण समारोह से पहले योगी सरकार गठन की कवायद और कई अन्य मुद्दों पर चर्चा करने के वास्ते भाजपा के शीर्ष नेताओं से मिलने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में हैं।
20 या 21 मार्च को योगी यूपी के अगले सीएम के रूप में शपथ ले सकते हैं- सूत्र
ऐसी जानकारी मिली है कि नये मंत्रिमंडल को अंतिम रूप देने के लिये मुलाकातों का दौर जारी है। यूपी में योगी के नये मंत्रिमंडल में सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन का ध्यान रखा जायेगा और इस बार मंत्रिमंडल में 11 नये चेहरों को भी जगह मिलेगी। पिछले मंत्रिमंडल में शामिल 11 नेता इस बार चुनाव हार गये हैं। सूत्रों के मुताबिक, योगी का शपथ ग्रहण समारोह होली (18 मार्च) के बाद होने की संभावना है। 20 या 21 मार्च को योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के अगले सीएम के रूप में शपथ ले सकते हैं। योगी के नए मंत्रिमंडल के लिए करीब 57 मंत्री शपथ ले सकते हैं, इसमें 22-24 कैबिनेट मंत्री होने की संभावना जताई जा रही है।
मुझे पूरा विश्वास है कि योगी आदित्यनाथ उप्र को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे: मोदी
उत्तर प्रदेश में भाजपा की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अपनी पहली बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को विश्वास व्यक्त किया कि वह आने वाले वर्षों में राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की लगातार दूसरी जीत के बाद योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय राजधानी के अपने पहले दौरे के दौरान मोदी से मुलाकात की और उनके साथ 100 मिनट से अधिक का समय बिताया। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘आज योगी आदित्यनाथ जी से भेंट हुई। उन्हें उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। बीते पांच वर्षों में उन्होंने जन-आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले वर्षों में वह राज्य को विकास की और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।’’
योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से भी मुलाकात की
इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की। वह भारतीय जनता पार्टी के महासचिव बी एल संतोष से भी मिले और उनसे मंत्रिमंडल के बारे में चर्चा की। इस चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद थे। बता दें कि, बीजेपी को उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा के लिए हाल में हुए चुनावों में 255 सीट हासिल हुई हैं और उसके दो सहयोगी दलों ने 18 सीट जीती हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस जीत के साथ योगी आदित्यनाथ का कद बढ़ा है, क्योंकि राज्य में भाजपा के पुन: जीतने के प्रयासों के केंद्र में उनका नेतृत्व था।
योगी आदित्यनाथ ने जे पी नड्डा से भी की मुलाकात
योगी आदित्यनाथ का कहना है कि बी एल संतोष से की गयी मुलाकात औपचारिक थी लेकिन सूत्रों के अनुसार दोनों के बीच मंत्रिमंडल पर चर्चा हुई। उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि भाजपा नेताओं ने इन मुलाकातों का मुख्य एजेंडा नये मंत्रिमंडल का गठन ही है। ऐसा कहा जा रहा है कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा के बाद संभावित मंत्रियों की सूची तैयार कर ली गयी है। (इनपुट- भाषा/IANS)