A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज होली के बाद हो सकता है योगी आदित्यनाथ का शपथग्रहण, कल दिल्ली आएंगे

होली के बाद हो सकता है योगी आदित्यनाथ का शपथग्रहण, कल दिल्ली आएंगे

सूत्रों के मुताबिक उनका शपथग्रहण समारोह होली के बाद हो सकता है। हालांकि इस बीच कल सीएम योगी दिल्ली आनेवाले हैं जहां वे पीएम मोदी और पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे ।

Yogi Adityanath, CM, UP- India TV Hindi Image Source : FILE Yogi Adityanath, CM, UP

Highlights

  • योगी आदित्यनाथ कल दिल्ली आएंगे
  • पीएम मोदी, जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात
  • होली के बाद शपथग्रहण-सूत्र

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद एक फिर राज्य के मुख्यमंत्री पद की कमान संभालने की तैयारी कर रहे योगी आदित्यनाथ होली के बाद शपथ ले सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक उनका शपथग्रहण समारोह होली के बाद हो सकता है। हालांकि इस बीच कल सीएम योगी दिल्ली आनेवाले हैं जहां वे पीएम मोदी और पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे ।

इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ में संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात करेंगे । मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी के साथ पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ भोजन का कार्यक्रम रखा गया है। इस भोज में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन मंत्री सुनील बंसल भी मौजूद रहेंगे। चुनाव प्रबंधन की टीम के साथ सीएम योगी भोजन करेंगे। भोजन से पहले सीएम योगी चुनाव प्रबंधन टीम को सम्बोधित भी करेंगे ।