प्रयागराज: वर्ष 2019 में कांग्रेस के टिकट पर इलाहाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके योगेश शुक्ला ने मंगलवार को लखनऊ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के संगठन महामंत्री सुनील बंसल की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। योगेश शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को उन्होंने शाह और बंसल की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली।
उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रीय मूल्यों, सांस्कृतिक विरासत और व्यापक जन सरोकार जैसे जिन मुद्दों को लेकर मैं राजनीति में हूं, उन्हें आगे ले जाने के लिए मैं 2019 से काम कर रहा हूं। लेकिन कांग्रेस के अपनी जड़ों की ओर लौटने के कोई आसार नहीं दिखने की वजह से मैंने कांग्रेस छोड़कर पुनः भाजपा में लौटने का निर्णय किया।’’
योगेश शुक्ला ने इससे पूर्व 2009 में भाजपा के टिकट पर इलाहाबाद संसदीय सीट से चुनाव लड़ा था और समाजवादी पार्टी के नेता रेवती रमण सिंह से हार गए थे। शुक्ला 2002 से 2004 तक राष्ट्रीय युवा आयोग के सदस्य रहे और 2007 से 2010 तक भाजपा बौद्धिक प्रकोष्ठ के सह संयोजक रहे। वह 2010 से 2016 तक पार्टी के पंचायत प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सह संयोजक रहे।
(इनपुट- एजेंसी)