UP Election 2022: Uttar Pradesh में जल्द ही Assembly Elections 2022 होने वाले हैं। सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव में जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं। इसी चुनावी माहौल के बीच 'इंडिया टीवी (India TV)' का खास शो 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' का कारवां जा पहुंचा है चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (Chaudhary Charan Singh University Meerut) के छात्रों के बीच उनकी समस्याओं के बारे में जानने के लिए। आगामी UP Chunav 2022 और university campus को लेकर छात्रों ने बेबाकी से अपनी बात रखी।
मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में लड़कियों ने कहा कि पहले से हालात तो ठीक हुए हैं लेकिन अभी भी पूरी तरह सुधार नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि अभी लड़कियों की बहुत ज्यादा सुनवाई नहीं होती है लेकिन हालात पहले से निश्चित तौर पर बेहतर हुआ है। लड़कियों ने बातचीत के दौरान रोजगार का भी मुद्दा उठाया। यूनिवर्सिटी में मौजूद कुछ लोगों ने कहा कि उत्तर प्रदेश की डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। लोगों ने इस दौरान सड़क और शिक्षा की महंगाई का भी मुद्दा उठाया। मेरठ में लोगों ने और क्या-क्या कहा, देखें वीडियो में...