A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज Ye Public Hai Sab Jaanti Hai: गाजियाबाद के विकास को कैसे देखते हैं स्थानीय लोग?

Ye Public Hai Sab Jaanti Hai: गाजियाबाद के विकास को कैसे देखते हैं स्थानीय लोग?

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के ज्यादातर लोगों ने योगी सरकार के कामकाज पर खुशी जाहिर की है और दोबारा यूपी में योगी को मुख्यमंत्री बनाने की कवायद की है।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इंडिया टीवी की स्पेशल शो 'ये पब्लिक है सब जानती है' की टीम ग्राउंड पर जनता का मूड जानने के लिए निकली है। इसी क्रम में हमारी टीम गाजियाबाद पहुंची और यहां जनता के मूड के बारे में जानकारी ली। एक बुजुर्ग मतदाता ने कहा, 'गाजियाबाद में बिल्कुल भी काम नहीं हुआ है। बीजेपी की सरकार में कोई काम नहीं किया गया है। बीजेपी की सरकार में भ्रष्टाचार भी हद से ज्यादा हुआ है।'

एक अन्य मतदाता ने कहा, 'यूपी बॉर्डर पर इतनी ज्यादा गंदगी है कि पूछिये नहीं। दिल्ली से यूपी में घुसते ही नर्क जैसा महसूस होता है। किसानों से लेकर दलित तक, सबके साथ अत्याचार हुआ है। प्रदूषण का नाम लेकर हिंदुओं का त्योहार रोक दिया गया।' इसका जवाब देते हुए एक अन्य युवक ने कहा, 'प्रदूषण किसी सरकार की देन नहीं होती है। प्रदूषण कम करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है।' गाजियाबाद के लोगों ने योगी सरकार को लेकर और क्या बोला, जानने के लिए देखें वीडियो...