उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इंडिया टीवी की स्पेशल शो 'ये पबिलक है सब जानती है' की टीम ग्राउंड पर जनता का मूड जानने के लिए निकली है। इसी क्रम में हमारी टीम मथुरी पहुंची और यहां जनता के मूड के बारे में जानकारी ली। मथुरा के ज्यादातर लोगों ने योगी सरकार के कामकाज को हरी झंडी दी। मथुरा में दुकान चलाने वाले गिरिराज बताते हैं, 'जन्मभूमि पर बहुत विकास हुआ है। हम तो योगी जी को ही चुनेंगे।'
नरेंद्र गोस्वामी नाम के युवक ने कहा, 'यूपी में गुंडागर्दी खत्म कर दी और मथुरा का बहुत विकास किया है। पहले यूपी में जीना भारी हो गया था। अब आम जनता आराम से यहां रह सकती है। विकास की गति तेज हुई है और योगी जी ईमानदार हैं। हमें योगी जी की जरूरत है।' जबकि एक युवक ने नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा, 'यूपी में कई लोगों की ऑक्सीजन की कमी से मौत हुई। कोरोना में सरकार नाकाम साबित हुई।' मथुरा के लोगों ने योगी सरकार को लेकर और क्या बोला, जानने के लिए देखें वीडियो...