A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज 'चाहे मोदी-शाह भी आ जाएं...', कर्नाटक व‍िजय पर कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने ऐसा क्यों कहा?

'चाहे मोदी-शाह भी आ जाएं...', कर्नाटक व‍िजय पर कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने ऐसा क्यों कहा?

सिद्धारमैया मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदारों में से एक हैं। कांग्रेस ने उन्हें वरुणा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था। उन्होंने कहा कि में वह लगभग तीन राउंड के बाद 8,000 वोटों से आगे चल रहे हैं।

siddaramaiah- India TV Hindi Image Source : PTI कांग्रेस नेता सिद्धारमैया

मैसुरु (कर्नाटक): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने शनिवार को कहा कि पार्टी 224-सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में 120 से अधिक सीट जीतकर अपने दम पर सत्ता में आएगी। उन्होंने यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भारभाजपा के शीर्ष नेताओं के चुनावी दौरों का राज्य के मतदाताओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से पार्टी को जीत मिली है। पूर्व सीएम ने कर्नाटक चुनाव के नतीजों को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों की नींव बताया। उन्होंने कहा, "मुझे आशा है कि सभी गैर-भाजपा पार्टियां साथ आएंगी और बीजेपी को हराएंगी। मुझे उम्मीद है कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।"

हम अपने बूते सरकार बनाएंगे- सिद्धारमैया
सिद्धारमैया की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है जब कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतों की गिनती जारी है और कांग्रेस ने भाजपा पर बढ़त बना रखी है। सिद्धारमैया ने कहा कि मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के दौरों का कर्नाटक के मतदाताओं पर कोई असर नहीं पड़ा है। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी 120 से अधिक सीट हासिल करके जीतेगी। मतगणना के और दौर पूरे होने बाकी हैं इसलिए कांग्रेस अपने दम पर 120 से अधिक सीट हासिल कर सत्ता में आएगी।’’

'मोदी-शाह चाहे जितनी बार आएं, नहीं पड़ेगा असर'
उन्होंने कहा, ‘‘मैं कहता रहा हूं कि नरेन्द्र मोदी या अमित शाह या जे पी नड्डा भी चाहें जितनी बार राज्य में आएं, लेकिन इसका कर्नाटक के मतदाताओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि लोग भाजपा, उसके भ्रष्टाचार, कुशासन और उसकी जनविरोधी राजनीति से तंग आ चुके हैं।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा से लोग खुश नहीं थे, क्योंकि उसने विकास का कोई काम नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘‘लोग बदलाव चाहते हैं और उन्होंने उसी के अनुसार अपना फैसला सुनाया है।’’

यह भी पढ़ें-

CM पद के प्रबल दावेदार हैं सिद्धारमैया
सिद्धारमैया मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदारों में से एक हैं। कांग्रेस ने उन्हें वरुणा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था। उन्होंने कहा कि में वह लगभग तीन राउंड के बाद 8,000 वोटों से आगे चल रहे हैं और इससे भी बड़े अंतर से जीतेंगे। वरुणा सीट पर सिद्धारमैया का मुकाबला भाजपा के नेता वी सोमन्ना से है। सिद्धारमैया ने दावा किया कि सोमन्ना वरुणा के साथ चामराजनगर से भी हारेंगे। सोमन्ना चामराजनगर से भी भाजपा के उम्मीदवार हैं।