A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: वाघोड़िया सीट से निर्दलीय प्रत्याशी धर्मेंद्रसिंह ने मारी बाजी

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: वाघोड़िया सीट से निर्दलीय प्रत्याशी धर्मेंद्रसिंह ने मारी बाजी

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में वाघोड़िया सीट से निर्दलीय प्रत्याशी धर्मेंद्रसिंह ने बाजी मारी है।

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: पिछले चुनाव में भाजपा ने वगहोडिया सीट पर किया था कब्जा।- India TV Hindi गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: पिछले चुनाव में भाजपा ने वगहोडिया सीट पर किया था कब्जा।

Gujarat Election Result 2022: वाघोड़िया विधानसभा सीट रिजल्ट भी जारी हो चुका है। इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। धर्मेंद्रसिंह रणुभा वाघेला ने इस सीट से जीत हासिल की है। उन्होंने कुल 14006 वोट से बाजी मारी। 

पीछे रह गए बीजेपी और आप के उम्मीदवार

वहीं इस सीट से बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार पीछे रह गए हैं। इस सीट से दूसरे नंबर पर बीजेपी के अश्विनभाई नटवरभाई पटेल रहे। अश्विनभाई नटवरभाई पटेल को कुल 63899 वोट प्राप्त हुए। वहीं कांग्रेस के सत्यजीतसिंह दुलीपसिंह गायकवाड 18870 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे। इस सीट से जीत हासिल करने वाले धर्मेंद्रसिंह रणुभा वाघेला को कुल 77905  मिले। 

उम्मीदवारों की सूची

  • अश्विनभाई पटेल - भाजपा
  • सत्यजीतसिंह गायकवाड - कांग्रेस
  • गौतम राजपूत - आप

पिछले साल इस सीट पर BJP ने लहराया था अपना परचम

2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने वाघोड़िया सीट से उम्मीदवार मधुभाई बाबूभाई श्रीवास्तव को चुनावी मैदान में उतारा था। मधुभाई बाबूभाई श्रीवास्तव को उस चुनाव में 63,049 वोट मिले थे। उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार धर्मेंद्रसिंह रनुभा वाघेला को 10,315 वोटों के अंतर से हरा दिया था। धर्मेंद्रसिंह रनुभा वाघेला को करीब 52,734 वोट हासिल हुए थे।