A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज उत्तराखंड चुनाव 2022: कांग्रेस ने 53 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

उत्तराखंड चुनाव 2022: कांग्रेस ने 53 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार देर रात अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने पहली लिस्ट में कुल 53 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है।

<p>उत्तराखंड चुनाव 2022:...- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO उत्तराखंड चुनाव 2022: कांग्रेस ने 53 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

Highlights

  • उत्तराखंड चुनाव 2022: कांग्रेस ने पहली लिस्ट जारी की
  • 53 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा
  • उत्तराखंड में 14 फरवरी को होगा मतदान, 10 मार्च को होगी मतगणना

Uttarakhand Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार देर रात अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने पहली लिस्ट में कुल 53 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है। 70 सीटों वाले उत्तराखंड में एक चरण में चुनाव होगा। उत्तराखंड में 14 फरवरी को चुनाव करवाया जाएगा। 10 मार्च को वोटों की काउंटिग की जाएगी। विधानसभा का कार्यकाल 23 मार्च 2022 को खत्म हो रहा है।  

शुक्रवार को जारी हुई थी अधिसूचना

बता दें कि, उत्तराखंड में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी हो गयी थी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने इसकी जानकारी दी थी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी और पहले दिन 6 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। 6 में से 2 नामांकन निर्दलीय प्रत्याशियों ने जबकि एक-एक उत्तराखंड क्रांति दल, कांग्रेस, बसपा और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के प्रत्याशियों ने जमा किए ।

29 फरवरी को होगी नामांकन पत्रों की जांच

विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी 70 में से 59 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी शनिवार को 53 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। नामांकन पत्रों के भरने की प्रक्रिया 28 जनवरी तक जारी रहेगी जबकि अगले दिन 29 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि 31 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे । प्रदेश में मतदाताओं की कुल संख्या 8237913 हैं।