A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज Uttarakhand Election: राजनाथ सिंह ने बोला 'पुष्पा' फिल्म का डायलॉग, कहा- अपना पुष्कर फ्लावर भी है और फायर भी

Uttarakhand Election: राजनाथ सिंह ने बोला 'पुष्पा' फिल्म का डायलॉग, कहा- अपना पुष्कर फ्लावर भी है और फायर भी

राजनाथ सिंह ने अपने भाषण के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ करते हुए कहा कि वह न तो झुकेंगे और न ही रुकेंगे।

Rajnath Singh, Rajnath Singh Pushpa, Rajnath Singh Pushpa dialogue- India TV Hindi Image Source : TWITTER.COM/RAJNATHSINGH BJP Leader and Defense Minister Rajnath Singh.

Highlights

  • कांग्रेस को यह समझना चाहिए कि अपना पुष्कर फायर भी है और फ्लावर भी: राजनाथ सिंह
  • राजनाथ सिंह ने कहा कि अपना पुष्कर न तो रुकेगा और न ही किसी कीमत पर झुकेगा।
  • राजनाथ सिंह ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी के रूप में हमारी पार्टी ने चुनाव के मैदान में उतारा है।

देहरादून: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में अल्लू अर्जुन की सुपरहिट मूवी ‘पुष्पा’ का तड़का लगा दिया। उत्तराखंड के गंगोलीहाट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस को यह समझना चाहिए कि ‘अपना पुष्कर फायर भी है और फ्लावर भी।’ उन्होंने कहा कि अपना पुष्कर न तो रुकेगा और न ही किसी कीमत पर झुकेगा। राजनाथ के इतना कहते ही जनसभा में मौजूद लोगों के जमकर तालियां बजाईं।

‘यह पुष्कर धामी न रुकेगा न झुकेगा’
राजनाथ ने कहा, ‘उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सरल हैं, सौम्य भी हैं और नाम भी पुष्कर है। आजकल एक फिल्म की चर्चा खूब हो रही है। फिल्म का नाम है पुष्पा। पुष्कर सुनकर कांग्रेस उनको केवल फ्लावर समझ रही है। अपना पुष्कर फ्लावर भी है और फायर भी। यह पुष्कर धामी न रुकेगा न झुकेगा।’ राजनाथ सिंह ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी के रूप में हमारी पार्टी ने चुनाव के मैदान में उतारा है, और हम भारतीय जनता पार्टी के लिए आप सबसे वोट मांगने आए हैं।


‘कांग्रेस केवल पहाड़ों में दुबकी हुई है’
रक्षामंत्री ने कहा, ‘अटलजी ने उत्तराखंड बनाया और प्रदेश को स्पेशल स्टेटस दिया। लेकिन जब केंद्र और उत्तराखंड दोनों जगह कांग्रेस की सरकारें थीं तो उस समय उत्तराखंड के स्पेशल पहाड़ी राज्यों के स्टेटस को वापिस ले लिया गया था। जब 2014 में मोदीजी प्रधानमंत्री बने तो उत्तराखंड को स्पेशल कैटेगिरी राज्य घोषित किया। कांग्रेस पूरे देश से साफ़ हो गयी है। केवल पहाड़ों में दुबकी हुई है। यहां से भी उसको साफ़ कर दीजिए। यही अपील करने आपके बीच आया हूं।’

‘कांग्रेस में अंदर-अंदर चिंगारी सुलग रही है’
राजनाथ ने कहा, 'ये भाजपा है जो सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की बात कर रही है। कांग्रेस समेत बाकी पार्टियां घर का साथ, खुद का विकास, सबपर अविश्वास और अकेला प्रयास के सहारे चुनाव लड़ रही हैं। कांग्रेस में तो उत्तराखंड में नेता घोषित नहीं कर पा रही है। हमने तो धामीजी को जनता के सामने पेश कर रखा है। कांग्रेस में अंदर-अंदर चिंगारी सुलग रही है। घर को ही आग लग रही घर के चिराग़ से।'