Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने ऐलान किया है कि प्रदेश में बीजेपी की अगली सरकार बनते ही शपथ ग्रहण के तुरंत बाद यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की तैयारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि न्यायविदों, सेवानिवृत जनों, समाज के प्रबुद्धजनों और अन्य लोगों की एक कमेटी गठित की जाएगी जो राज्य के लिए यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार करेगी। धामी ने कहा-'इस यूनिफॉर्म सिविल कोड का दायरा विवाह, तलाक, ज़मीन जायदाद और उत्तराधिकार जैसे विषयों पर सभी नागरिकों के लिए समान कानून हो, चाहे वे किसी भी धर्म में विश्वास रखते हों।'
पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड संविधान निर्माताओं के सपनों को पूरा करने की दिशा में भी एक प्रभावी कदम होगा। उत्तराखंड में जल्द से जल्द यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने से राज्य के सभी नागरिकों को समान अधिकारों को बल मिलेगा।
स्रोत-एएनआई