Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। यूपी में 10 फरवरी से लेकर 7 मार्च तक कुल 7 चरणों में चुनाव होंगे। 10 मार्च को मतगणना होगी। इस बीच यूपी के कानपुर से बड़ी खबर आ रही है। कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने का फैसला लिया है। असीम अरुण ने अपने फेसबुक अकाउंट से इसकी जानकारी दी है। असीम अरुण ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि मैं राजनीति में उतरकर जनता की सेवां करुंगा।
असीम अरुण ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि 'प्रिय मित्रों, आपकों यह अवगत कराना चाहता हूं कि मैंने एच्छिक सेवा निवृत्ति (VRS) के लिए आवेदन किया है क्योंकि अब राष्ट्र और समाज की सेवा एक नए रूप में करना चाहता हूं। मैं बहुत गौरवान्वित अनुभव कर रहा हूं कि मा. योगी आदित्यनाथ जी ने मुझे भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता के योग्य समझा।'
असीम अरुण ने फेसबुक पोस्ट में आगे लिखा 'मैं प्रयास करूंगा कि पुलिस बलों के संगठन के अनुभव और सिस्टम विकसित करने के कौशल से पार्टी को अपनी सेवाएं दूं और पार्टी में विविध अनुभव के व्यक्तियों को शामिल करने की माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पहल को सार्थक बनाऊं।'
Image Source : Facebookयूपी चुनाव 2022: कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ज्वाइन करेंगे बीजेपी, Facebook पोस्ट में लिखी ये बात
जानिए असीम अरुण के बारे में
बता दें कि, कानपुर शहर के पहले पुलिस कमिश्नर बनाए गए असीम अरुण मूल रूप से कानपुर मंडल के जनपद कन्नौज के निवासी हैं। असीम अरुण 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। 3 अक्टूबर 1970 को इनका जन्म बदायूं में हुआ था। इनके पिता श्री रामअरुण की गिनती भी प्रदेश के तेजतर्रार आईपीएस में होती थी। उन्होंने प्रदेश के डीजीपी का पद भी संभाला था। असीम की मां शशि अरुण जानी-मानी लेखिका हैं। बताया जा रहा है कि, असीम अरुण भाजपा की टिकट पर कन्नौज की किसी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं।