A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज यूपी चुनाव 2022: BJP ने 91 कैंडिडेट की एक और लिस्ट जारी की, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

यूपी चुनाव 2022: BJP ने 91 कैंडिडेट की एक और लिस्ट जारी की, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2022) के लिए भाजपा ने लिस्ट जारी करते हुए 91 सीटों पर कैंडिडेट का ऐलान किया है, जिसमें अयोध्या सीट से वेद प्रकाश गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है। वहीं आजमगढ़ से अखिलेश मिश्रा गुड्डू को टिकट दिया है।

यूपी चुनाव 2022: BJP ने 91 कैंडिडेट की एक और लिस्ट जारी की, जानिए किसे कहां से मिला टिकट- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO यूपी चुनाव 2022: BJP ने 91 कैंडिडेट की एक और लिस्ट जारी की, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

Highlights

  • यूपी चुनाव 2022: BJP ने कैंडिडेट की एक और लिस्ट जारी की
  • 91 प्रत्याशियों की लिस्ट में ज्यादातर सिटिंग विधायकों को मिला मौका
  • यूपी ने अयोध्या सीट से वेद प्रकाश गुप्ता को उम्मीदवार बनाया

Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शुक्रवार को कैंडिडेट की एक और लिस्ट जारी कर दी है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2022) के लिए भाजपा ने लिस्ट जारी करते हुए 91 सीटों पर कैंडिडेट का ऐलान किया है, जिसमें अयोध्या सीट से वेद प्रकाश गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है। वहीं आजमगढ़ से अखिलेश मिश्रा गुड्डू को टिकट दिया है। 

खासबात यह है कि भाजपा द्वारा जारी लिस्ट में योगी सरकार के लगभग सभी मंत्रियों को टिकट को मिला है। इसमें नंदी, सिद्धार्थनाथ सिंह, सूर्य प्रताप शाही, सतीश द्विवदी, उपेंद्र, जयप्रताप सिंह आदि का नाम शामिल है। वहीं सीएम के मीडिया सलाहकार शलभमणि को देवरिया से टिकट मिला है। 

वहीं पिछले दिनों भाजपा में शामिल हुए समाजवादी पार्टी के विधायक सुभाष राय को आम्‍बेडकरनगर जिले की जलालपुर सीट से टिकट दिया गया है। इसी प्रकार कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए राकेश सचान को भोगनीपुर से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके साथ ही भाजपा ने 403 सदस्यीय उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब तक कुल 294 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश में भाजपा अपना दल एस और निषाद पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है।

इन मंत्रियों के टिकट बरकरार

  • मंत्री सुरेश पासी को सुल्तानपुर के जगदीशपुर
  • मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती को प्रतापगढ़ से पट्टी
  • मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को प्रयागराज के इलाहाबाद पश्चिम
  • मंत्री नंद गोपाल नंदी को प्रयागराज के इलाहाबाद दक्षिण
  • मंत्री रमापति शास्त्री को गोंडा के मनकापुर
  • मंत्री जय प्रताप सिंह को सिद्धार्थनगर के बांसी
  • मंत्री सतीश द्विवेदी को सिद्धार्थनगर इटवा
  • मंत्री जयप्रकाश निषाद को देवरिया के रुद्रपुर
  • मंत्री सूर्य प्रताप शाही को देवरिया के पथरदेवा
  • मंत्री उपेंद्र तिवारी को बलिया के फेफना