यूपी चुनाव 2022: बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 3 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। शुक्रवार को पार्टी की ओर से इन तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। इस लिस्ट में एक हिंदू और 2 मुस्लिम नेता का नाम है।
लिस्ट में दी गई जानकारी के अनुसार, भीम सिंह बालियान को मुजफ्फरनगर जिला के बुढ़ाना, हाजी कुमैल अशरफ खान को बाराबंकी जिला के कुर्सी और मौलाना लईक को बहराइच जिला के नानपारा से टिकट मिला है। ये लोग दिए गए विधानसभा चुनाव क्षेत्र से लड़ने वाले हैं।
हाल ही में एआईएमआईएम ने उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए अपनी तीसरी लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। एआईएमआईएम द्वारा जारी की गई सूची के मुताबिक, पार्टी ने हस्तिनापुर से विनोद जाटव, मेरठ शहर से इमरान अंसारी, बरौली से शाकिर अली, सिकंदराबाद से दिलशाद अहमद, रामनगर से विकास श्रीवास्तव, नकुर से रिजवाना और कुंदरकी से हाफिज वारिस को मैदान में उतारा है।
इस तरह पार्टी अबतक करीब 25 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है। बताया जा रहा है कि एआईएमआईएम करीब 80-100 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतार सकती है। इस बार ओवैसी की पार्टी हिंदू और ब्राह्मण वोटों को समेटने की कोशिश करती नजर आ रही है।