Uttar Pradesh Election 2022: उत्तर प्रदेश में कब कौन-सी पार्टी का नेता इस्तीफा दे दे किसीको नहीं पता। खासकर जब अपने नेताओं की फोटो विपक्षी पार्टी प्रमुख के साथ सामने आए तो खलबली मचनी वाजिब है। इसलिए जब योगी सरकार के राज्यमंत्री जीएस धर्मेश और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी तब जीएस धर्मेश के पार्टी छोड़ने की बात शुरू हो गई।
हालांकि, फोटो वायरल होने के बाद मामले को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री जीएस धर्मेश ने कहा है, "मैंने सोशल मीडिया पर देखा कि किसी व्यक्ति ने समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के साथ मेरा फोटो एडिट करके पोस्ट किया है। ये मेरे राजनीतिक जीवन को बर्बाद करने का षड्यंत्र है। मैंने थाना सदर में शिकायत दी है।" पुलिस इसको लेकर जांच कर रही है। हालांकि फोटो पोस्ट करने वाले की जानकारी मिल चुकी है।
यूपी में 24 घंटे में BJP के दूसरे मंत्री ने दिया इस्तीफा
श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद के बाद वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी बुधवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। दारा सिंह मऊ जिले की मधुबन विधानसभा सीट से विधायक हैं। उन्होंने राज्यपाल को भेजी चिट्ठी में योगी सरकार पर दलितों, पिछड़ों और युवाओं की अनदेखी का आरोप लगाया। इसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी पार्टी पर अनदेखी का आरोप लगाया था। वहीं मौर्य ने कहा है कि 14 जनवरी को कई अन्य लोग भी उनके साथ पार्टी छोड़कर सपा में शामिल होंगे।
आज बीजेपी की पहली लिस्ट जारी हो सकती है
भारतीय जनता पार्टी के कई मंत्री और विधायक इस्तीफा दे चुके हैं। वहीं पार्टी दो दिनों से अहम बैठक कर रही है। संभावना है कि यूपी के लिए आज बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो। बीजेपी ने दो दिनों तक इसको लेकर बैठक की है।