प्रयागराज: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को प्रयागराज शहर पश्चिमी विधानसभा में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के नेतृत्व में वंशवाद, माफिया को संरक्षण देने वाली सरकार थी, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माफियाराज को समाप्त किया। धूमनगंज क्षेत्र में मुंडेरा मंडी के सामने पार्टी के कार्यक्रम में नड्डा ने कहा, ‘जहां मोदी के नेतृत्व में देश के प्रधान सेवक का आशीर्वाद उत्तर प्रदेश की जनता को मिला है, वहीं योगी जी ने उसे अमली जामा पहनाकर विकास के नए आयाम को आगे बढ़ाया है।’
नड्डा ने आरोप लगाया, ‘प्रदेश में अखिलेश के नेतृत्व में वंशवाद, परिवारवाद के साथ माफियाराज, गुंडागर्दी, आतंकवादियों को संरक्षण देने वाली सपा की सरकार थी।’ उन्होंने दावा किया कि दूसरी ओर, माफियाराज को समाप्त करने, बहु बेटियों को सुरक्षा देने वाली और ‘सबका विकास’ करने वाली योगी की सरकार है और इस सरकार ने पिछले 5 सालों में ‘सबका विकास’ किया है। बीजेपी अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से शहर पश्चिमी से पार्टी के प्रत्याशी और वर्तमान में योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के साथ ही सभी 12 विधानसभाओं में बीजेपी और सहयोगी दलों, अपना दल और निषाद पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।
कार्यक्रम में नड्डा और सिद्धार्थ नाथ सिंह के अलावा केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे। इससे पूर्व, दिन में सिद्धार्थ नाथ सिंह ने शहर पश्चिमी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर सदर तहसील में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पहले मुंडेरा मंडी के सामने पार्टी कार्यालय के बाहर एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर हमला किए जाने की अफवाह उड़ी। हालांकि जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने मंत्री पर हमले की खबर का खंडन किया। उन्होंने कहा, ‘मीडिया में सिद्धार्थ नाथ सिंह पर हमले की खबर चलाई जा रही है जो की पूरी तरह असत्य है।’
अजय कुमार ने कहा, ‘मैंने घटनास्थल पर जाकर जांच की तो पाया की जौनपुर निवासी 26 वर्षीय हिमांशु दुबे नामक व्यक्ति ने सल्फास खाने की धमकी दी थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।’ वहीं, सिद्धार्थ नाथ सिंह के कार्यक्रम में मौजूद पार्टी के लोगों का दावा है कि उस व्यक्ति के पास ब्लेड और जहर बरामद हुआ है जिससे लगता है कि वह मंत्री पर हमले के इरादे से आया था।