A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज UP Election 2022: 'अखिलेश जनाधार वाले हैं तो आजमगढ़ से लड़ें', Yogi Adityanath ने Chunav Manch में कहा

UP Election 2022: 'अखिलेश जनाधार वाले हैं तो आजमगढ़ से लड़ें', Yogi Adityanath ने Chunav Manch में कहा

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस्तीफा देने वाले मंत्री अब झूठ बोल रहे हैं। बीजेपी छोड़ने वाले नेता अतृप्त आत्मा हैं। बीजेपी छोड़ने वाले नेताओं की सोच परिवारवादी है। पार्टी छोड़ने वाले परिवार के लिए टिकट चाहते थे। 

Yogi Adityanath at India TV Chunav Manch 2022 - India TV Hindi Image Source : INDIA TV Yogi Adityanath at India TV Chunav Manch 2022 

Highlights

  • बीजेपी छोड़ने वाले नेता अतृप्त आत्मा हैं- योगी आदित्यनाथ
  • लाल पोटली मुज़फ़्फ़रनगर के दंगों में लाल हुई है- योगी
  • 'समाजवादी पार्टी सुधरने का नाम नहीं लेती'

UP Election 2022: इंडिया टीवी के विशेष कार्यक्रम चुनाव मंच 2022 (Chunav Manch 2022) में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की चुनावी सीट को लेकर भी निशाना साधा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अखिलेश यादव जनाधार वाले हैं तो आजमगढ़ से चुनाव लड़ें। योगी आदित्यनाथ ने इस्तीफा देने वाले मंत्रियों पर भी निशाना साधा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस्तीफा देने वाले मंत्री अब झूठ बोल रहे हैं। बीजेपी छोड़ने वाले नेता अतृप्त आत्मा हैं। बीजेपी छोड़ने वाले नेताओं की सोच परिवारवादी है। पार्टी छोड़ने वाले परिवार के लिए टिकट चाहते थे। मैं राष्ट्रवाद की बात करता हू्ं तो अखिलेश यादव जातिवाद की करने लगते हैं जब मैं विकास की बात करता हूं तो अखिलेश पाकिस्तान की बात करने लगते हैं। अखिलेश यादव ने सरदार पटेल का अपमान किया है। अखिलेश के लिए वोटबैंक की राजनीति ज्यादा जरूरी है।

पश्चिमी यूपी के मतदाताओं को तय करना होगा कि उन्हें जिन्ना चाहिए या गन्ना- योगी आदित्यनाथ

इंडिया टीवी के Chunav Manch कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश और जयंत के गठबंधन (Akhilesh Yadav Jayant Chaudhary Alliance) को लेकर कहा कि अखिलेश और जयंत का गठबंधन अवसरवादी है। इस अवसरवादी गठबंधन को किसान भी जानता है। जयंत और अखिलेश जनता को बेवकूफ़ बना रहे हैं। जनता अवसरवादी राजनीति करने वाले लोगों के साथ भी जनता नहीं होती है, जनता भी इनकी सोच जानती है। लाल पोटली मुज़फ़्फ़रनगर के दंगों में लाल हुई है। अखिलेश ने यूपी में सिर्फ कब्रिस्तान बनाए हैं, पहले यूपी दंगाग्रस्त प्रदेश था। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पश्चिमी यूपी के मतदाताओं को तय करना होगा कि उन्हें जिन्ना चाहिए या गन्ना। सपा ने किसानों को समय पर ना तो बीज दिया और ना ही खाद दी। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अखिलेश ने जिन्ना का महिमामंडन किया। अखिलेश ने स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया।

मैंने अपना या हमारे उपमुख्यमंत्री का कोई भी मुकदमा वापस नहीं लिया है- योगी आदित्यनाथ

इंडिया टीवी के चुनाव मंच 2022 (Chunav Manch 2022) कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'मेरे खिलाफ आज के दिन पर कोई मुकदमा नहीं है, और अपना कोई भी मुकदमा हमारी सरकार ने, मैंने अपना या हमारे उपमुख्यमंत्री का कोई भी मुकदमा हमारी सरकार ने वापस नहीं लिया है। लेकिन हां, मैं इस बात को बता सकता हूं कि अखिलेश जी के पिताजी के ऊपर दायर मुकदमों को समाजवादी पार्टी की सरकार के समय वापस लिया गया था। अखिलेश जी के ऊपर दायर तमाम ऐसे मुकदमे आज भी हैं जिसे इन्होंने छिपाने का कार्य किया है। और इसीलिए वे चुनाव में जाने से हमेशा बचते रहे हैं कि कहीं जनता के सामने एक्सपोज न हो जाएं। इसलिए वह इन सच्चाइयों से हमेशा भागते रहे हैं। और मैं फिर इस बात को कह सकता हूं कि मैंने अपने खिलाफ या हमारे उपमुख्यमंत्री ने अपने खिलाफ दायर किसी भी मुकदमे को सत्ता रहते हुए कभी वापस नहीं लिया है।'

वे (अखिलेश) 2022 में भी 10 मार्च के लिए वह तैयार रहें- योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, समाजवादी पार्टी सुधरने का नाम नहीं लेती। SP, BSP की लिस्ट में दागदार चेहरे हैं। ये वही लोग हैं जो दंगे भड़काते थे। हमारी डबल इंजन सरकार का लाभ सबको मिल रहा है। हमने चेहरा देखकर सुरक्षा नहीं दी, पहले सरकार बनने पर मंत्री बंगला बनाते थे। अब सीएम या मंत्री ने अपने मकान नहीं बनाए, हमने 43 लाख गरीबों को आवास दिया। योगी ने कहा, 'जो किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर होते थे उनके प्रति इनकी संवेदना नहीं थी। इनकी संवेदना तो इत्र वाले मित्र के प्रति थी। इनकी संवेदना तो उन पेशेवर माफियाओं के प्रति थी, और ये लगातार उस कार्य में लगे रहे और उस प्रकार का कृत्य करते रहे और उन कारनामों के कारण ही प्रदेश की जनता बार-बार उन्हें प्रदेश में जवाब भी दे रही है। 2014 में दिया, 2017 में दिया, 2019 में दिया और 2022 में भी 10 मार्च के लिए वह तैयार रहें।'