इंडिया टीवी के विशेष कार्यक्रम चुनाव मंच 2022 में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। साथ ही योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के गठबंधन (Akhilesh Yadav Jayant Chaudhary Alliance) को लेकर बड़ा बयान दिया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'लाल टोपी' रामभक्तों के खून से सनी हुई है। जनता लाल टोपी को स्वीकार नहीं करेगी। बीजेपी की सरकार प्रदेश में शांति लेकर आई है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2013 में मुजफ्फरनगर का दंगा कौन भूलेगा। बहन की रक्षा करने गए 2 युवकों की हत्या हो गई। महीनों तक मुजफ्फरनगर दंगे चलते रहे, सपा सरकार ने घाव पर मरहम नहीं लगाया। उल्टे दंगाइयों को सम्मानित किया गया, लाल टोपी मुजफ्फरनगर के दंगों से दागदार है।
इंडिया टीवी के विशेष कार्यक्रम चुनाव मंच 2022 में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) के गठबंधन को लेकर कहा कि अखिलेश और जयंत का गठबंधन मौक़ापरस्त है। इस अवसरवादी गठबंधन को किसान भी जानता है। जनता को बेवकूफ़ बना रहे हैं जयंत और अखिलेश। लाल पोटली मुज़फ़्फ़रनगर के दंगों में लाल हुई है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा, '5 वर्ष का कार्यकाल हमारा बीतने जा रहा है। प्रदेश में एक भी दंगा न होना, 5 साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है, इस दौरान प्रदेश की बेटियों के लिए, प्रदेश की महिलाओं के लिए, प्रदेश के व्यापारियों के लिए, प्रदेश के आम नागरिकों के लिए हमने सुरक्षा का एक बेहतर माहौल देने का प्रयास किया है। और यह सुरक्षा का जो बेहतर माहौल है, यह एक नए उत्तर प्रदेश की एक नई तस्वीर देश और दुनिया के सामने प्रस्तुत करता है, जिसमें पलायन के लिए नहीं, प्रगति के लिए स्थान होगा।'
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'जो दंगावादी सोच के लोग हैं, समाजवादी चोला पहन कर के अपनी परंपरागत परिवारवादी सोच के साथ फिर से उत्तर प्रदेश के चुनावी में आए हैं और मुझे इसीलिए यह सब कहना पड़ा। देखिए हमारी सरकार 2017 में आई, और हमारी सरकार के चुनाव में आने के पहले हमारी पार्टी ने प्रदेश की जनता के सामने अपना एक खुला आमंत्रण दिया था कि वे लोग अपने विचार हमें भेजें, हम उसे लोक कल्याण संकल्प पत्र के रूप में संकलित करेंगे और उन्हें संकल्प मान करके सरकार आने के बाद फिर उन सभी मुद्दों पर सरकार कार्य करेगी। लेकिन इनमें से जो चेहरे हैं, इनमें बहुत सारे जो पेशेवर दंगाई हैं, पेशेवर माफिया हैं, हिस्ट्रीशीटर हैं, 2017 के पहले से है, उनकी बात में कोई दम नहीं है। लेकिन हां, इतना जरूर है, हमारी पार्टी ने जनता से जो वादा किया था कि हमारी सरकार आएगी तो हम जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम करेंगे, हमारी सरकार ने उस कार्य को किया है।'
योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'ये लोग जो बोलते हैं न, वह बोलते कुछ और हैं, सोचते कुछ और हैं, करते कुछ और हैं। उत्तर प्रदेश और पूरा देश इस बात का गवाह है, 2012 से 2017 के बीच हर तीसरे दिन उत्तर प्रदेश में एक दंगा होता था। 2017 के पहले जब हम उत्तर प्रदेश के, खासतौर पर मध्य और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र में जाते थे, बेटियों के सामने सुरक्षा का खतरा पैदा होता था। संभ्रांत परिवारों के लोग, गांवों से जुड़े हुए लोग या शहरी क्षेत्रों के लोग, अपनी बेटियों को शिक्षा के लिए अपने संरक्षण में रखकर अपने घर में नहीं पढ़ा पाते थे। उन्हें दूर, प्रदेश के बाहर, किसी छात्रावास में भेजने के लिए मजबूर थे।'
इंडिया टीवी के Chunav Manch कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, समाजवादी पार्टी सुधरने का नाम नहीं लेती। SP, BSP की लिस्ट में दागदार चेहरे हैं। ये वही लोग हैं जो दंगे भड़काते थे। हमारी डबल इंजन सरकार का लाभ सबको मिल रहा है। हमने चेहरा देखकर सुरक्षा नहीं दी, पहले सरकार बनने पर मंत्री बंगला बनाते थे। अब सीएम या मंत्री ने अपने मकान नहीं बनाए, हमने 43 लाख गरीबों को आवास दिया।