A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज UP Election 2022: 'अखिलेश को संदेश है कि जैसी करनी वैसी भरनी', Yogi Adityanath ने Chunav Manch में कहा

UP Election 2022: 'अखिलेश को संदेश है कि जैसी करनी वैसी भरनी', Yogi Adityanath ने Chunav Manch में कहा

सीएम योगी ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि ये तो हर व्यक्ति जानता है- कर्म प्रधान विश्व रचि राखा जो जस करही तो तसफल चाखा। व्यक्ति जैसा करेगा वैसी ही फल भी प्राप्त होगा। अखिलेश को संदेश है कि जैसी करनी वैसी भरनी। उन्होंने जो काम किए है उन्हीं का प्रतिफल प्रदेश की जनता अब उन्हें देने जा रही है।''

Yogi Adityanath at India TV Chunav Manch 2022- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Yogi Adityanath at India TV Chunav Manch 2022

Highlights

  • कर्म प्रधान विश्व रचि राखा जो जस करही तो तसफल चाखा- सीएम योगी
  • अखिलेश ने जो काम किए है उन्हीं का प्रतिफल प्रदेश की जनता उन्हें देने जा रही है- सीएम योगी

Yogi Adityanath at India TV Chunav Manch 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि इसका नाम समाजवादी, काम दंगावादी और सोच परिवारवादी है। इंडिया टीवी के विशेष कार्यक्रम चुनाव मंच में सीएम योगी ने कहा कि अखिलेश यादव के लिए प्रदेश की 25 करोड़ जनता के बारे में सोच नहीं है। उनको अपना परिवार ही प्रदेश लगता है और मेरे लिए तो प्रदेश की 25 करोड़ जनता ही परिवार है, यही बुनियादी अंतर है। उनके लिए परिवार ही प्रदेश है और मेरे लिए प्रदेश ही परिवार है। आनेवाले समय में समाजवादी पार्टी अपना नाम परिवारवादी पार्टी रख दे इसमें संदेह नहीं होना चाहिए।

चुनावी समय में अखिलेश को संदेश देते हुए सीएम योगी ने कहा, ''अखिलेश समय से उठने के आदी बने, प्रदेश के लिए सकारात्मक सोच रखे और गुस्सा कम हो। अपने काले कारनामों का जबरदस्ती किसी पत्रकार पर या किसी कर्मचारी पर या प्रदेश के किसी व्यापारी या नागरिक पर गुस्सा क्यों उतार रहे हैं। ये तो हर व्यक्ति जानता है- कर्म प्रधान विश्व रचि राखा जो जस करही तो तसफल चाखा। व्यक्ति जैसा करेगा वैसी ही फल भी प्राप्त होगा। अखिलेश को संदेश है कि जैसी करनी वैसी भरनी। उन्होंने जो काम किए है उन्हीं का प्रतिफल प्रदेश की जनता अब उन्हें देने जा रही है।''

सीएम योगी ने आगे कहा, यह वही उत्तर प्रदेश है जहां पहले कोई निवेश नहीं करना चाहता था आज वहीं उत्तर प्रदेश निवेश के सबसे अच्छे गंतव्य में से एक है और लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान कराने वाला माध्यम भी बना है। इसी डबल इंजन की सरकार का लाभ यहां के नौजवानों को मिला है।  उन्होंने कहा, विकास और सुशासन के मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए समाजवादी पार्टी जिन्ना जैसे मुद्दों को लेकर आई है। जब देश 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मना रहा था तब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने जिन्ना को महिमामंडित किया था। मुझे उनकी सोच पर आश्चर्य होता था। सरदार पटेल राष्ट्रनायक माने जाते हैं और एक राष्ट्रनायक की तुलना एक खलनायक से करना यह देश का अपमान है। उनके लिए वोटबैंक की राजनीति राष्ट्रीय नायकों से महत्वपूर्ण है।