Chunav Manch: उत्तर प्रदेश सियासी दंगल शुरू होने के साथ राजनीतिक अटकलें भी शुरू हो गई हैं। यूपी चुनाव से पहले किसान आंदोलन को लेकर काफी चर्चा है। इसको लेकर यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष Swatantra Dev Singh से सवाल भी पूछा गया था। उनसे सवाल पूछा गया था, कुछ देर में Rakesh Tikait हमारे साथ जुड़ेंगे। वह अक्सर कहते हैं कि किसानों के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया। गन्ना किसानों की मांगे भी नहीं मानीं। 2022 में नतीजे बता देंगे कि किसान कितना नाराज़ है।
इसके जवाब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष कहते हैं, 'राकेश टिकैत जी का स्पष्ट निर्देश है कि मैं गैर राजनीतिक संगठन हूं। सभी किसान फ्री हैं और वह किसी को भी वोट दे सकते हैं। अभी तक तो मैंने उनके बारे में कुछ ऐसा ही पढ़ा है। वह किसी के पक्ष में नहीं है। हमें पूर्ण विश्वास है और उनका भारतीय जनता पार्टी पर हमेशा आशीर्वाद रहा है और आगे भी उनका आशीर्वाद बना रहेगा।'
Swatantra Dev Singh ने किसानों के बारे में कहा, 'आज किसान बीजेपी से कैसे नाराज़ हो सकता है। Narendra Modi जी की सरकार में MSP की कीमत से लेकर गन्ने की कीमत तक बढ़ाई गई और आज सहयोग राशि सीधा किसान के खाते में आ रही है। पहले कांग्रेस कहती थी कि 1 रुपया चलता है तो 15 पैसा गांव में पहुंचता है और अब 6 हजार चलता है तो सीधा किसान को भी 6 हजार मिलता है। पहले बिजली नहीं आती थी, सिर्फ बिल देखने के बाद करंट लगता था।'
उन्होंने आगे कहा, 'जिन्ना को लेकर वो लोग बात करते हैं। सरदार पटेल की जयंती में जिन्ना का जिक्र करते हैं। हम लोग कहते हैं कि मुस्लिम और हिंदू नहीं बंटेगा। हम लोग तो चाहते हैं कि गरीब खुशहाल रहे। हम लोग सपा के इरादों को कामयाब होने नहीं देंगे। सरदार पटेल ने हमेशा देश के लिए काम किया है। पाकिस्तान के सभी हिंदू दुखी हैं। अखिलेश यादव ने सरदार पटेल का अपमान किया।'