उत्तर प्रदेश समेत देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के इम्तिहान की घड़ी आ गई है। 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में से 4 में बीजेपी ने बढ़त बनाई हुई है। उत्तर प्रदेश में शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है। 403 में से 400 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं। इन रुझानों में बीजेपी 250 का आंकड़ा पार कर चुकी है। जबकि समाजवादी पार्टी ने भी 120 का आंकड़ा छू लिया है।
चुनाव से पहले बीजेपी छोड़कर सपा जॉइन करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान इन रुझानों में पिछड़ते हुए नज़र आ रहे हैं। जबकि धर्म सिंह सैनी काफी आगे चल रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने इन तीनों नेताओं को टिकट दिया था। मौर्य को कुशीनगर की फाजिलनगर सीट, चौहान को मउ की घोसी सीट और सैनी को सहारनपुर की नुकड सीट से उम्मीदवार बनाया गया था। इन तीनों सीटों पर लोगों की नज़र बनी हुई है।
अभी तक क्या हैं रुझान- अभी तक सामने आए रुझानों में ये तीनों नेता अपनी-अपनी सीटों से पीछे चल रहे हैं। अभी तक सामने आए रुझानों में फाजिलनगर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार कुशवाहा 23 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। सपा उम्मीदवार 20 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। घोसी सीट पर दारा सिंह चौहान करीब 10 हजार वोट से आगे चल रहे हैं। जबकि बीजेपी के विजय कुमार राजभर 12 हजार 400 वोटों से आगे चल रहे हैं।
धर्म सिंह सैनी अभी 48 हजार 709 वोटों से आगे चल रहे हैं। जबकि बीजेपी उम्मीदवार 22 हजार 926 वोटों से आगे चल रहे हैं। बहुजन समाज पार्टी के साहिल खान को 16 हजार वोट हासिल हो चुके हैं।