गोरखपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब तक हुए पांच चरणों के मतदान को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले दो चरणों में मुझे लगा था कि गठबंधन बढत बना सकता है, पर मुझे ताज्जुब हुआ कि वहां पर भी भारतीय जनता पार्टी ने बहुत अच्छी बढत बनाई, खासकर तब जब देश और विदेश की सारी साजिशें लगी हुई थी, बीजेपी को पराजित करने की। बता दें कि यह बात सीएम योगी ने इंडिया टीवी के स्पेशल शो में रजत शर्मा के सवालों का जवाब देते हुए कही।
उन्होंने कहा, ''आज स्थिति यह है कि बहुत से विपक्षी नेताओं ने अपनी टिकट बुकिंग कर ली है बाहर जाने की, कोई इंग्लैंड, तो कोई ऑस्ट्रेलिया की टिकट बुकिंग करा रहा है, तो कई छुटभैये नेता नेपाल जाने की फिराक़ में हैं। हमने तो नेपाल से सीमा पर ज्वाइंट पेट्रोलिंग करवानी शुरू कर दी है ताकि इन्हे जाने से अब थोडा रोको.... एक बार इनकी गर्मी को 10 मांर्च तक शान्त कर दें, उसके बाद अपना रास्ता चुनें....उत्तर प्रदेश में अब माफियावादियों और पेशेवर अपराधियों के दिन लद चुके हैं। मुझे लगता है कि 10 मार्च के बाद इनमें से कोई नज़र नहीं आएगा।''
चुनाव से ठीक पहले बीजेपी सरकार से इस्तीफे देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे मंत्रियों के बारे में योगी ने कहा, ''आप मेरी बात नोट कर लें। जो गए, सब हार रहे हैं। ये लोग अपनी ज़मानत बचा लें, तब पता चलेगा इनका कितना बड़ा जनाधार है।’ योगी ने कहा, ‘2017 में दो लड़कों (अखिलेश और राहुल गांधी) की जोड़ी आई। कभी कभी संगत का असर भी होता है। आपने देखा जनता ने दोनों को खारिज कर दिया। 2019 में महागठबंधन (सपा, बसपा, आरअलडी) बना, कुछ नहीं कर पाये, चुनाव के बाद दोनों एक दूसरे को कोसने लगे। अब छुटभैय़ों का महागठबंधन किया है, उत्तर प्रदेश की जनता इन्हें जवाब देने जा रही है। आप देखेंगे, चुनाव के बाद इनमें कुश्ती होगी, मारपीट होगी, आरोप-प्रत्यारोप होंगे, अधकचरे पहलवान एक दूसरे से भिड़ेंगे।''