उत्तर प्रदेश में चुनाव के नतीजे आने के साथ योगी आदित्यनाथ का मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है। चुनाव के नतीजे आने के बाद योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली का रुख किया था और कई बड़े नेताओं से मुलाकात भी की थी। अभी यूपी को लेकर बैठकों का दौर जारी है। योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी। अब सियासी गलियारों में चर्चा है कि योगी होली के बाद फिर दिल्ली आ सकते हैं।
दिल्ली में चल रही है योगी की मीटिंग- दिल्ली आने के बाद वह एक बार फिर आलाकमान के साथ बैठक करेंगे। हाई-लेवल मीटिंग में उत्तर प्रदेश में सरकार के गठन को लेकर चर्चा होगी और इस पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। लखनऊ विजय के बाद दिल्ली में आलाकमान के साथ मंथन का दौर चल रहा है। अगले 5 साल तक सरकार चलाने का रोडमैप बनाने के लिए बड़े-बडे़ नेताओं के साथ योगी आदित्यनाथ की दिल्ली में मीटिंग चल रही है। दिल्ली प्रवास के दूसरे दिन भी योगी आदित्यनाथ कई बड़े नेताओं और मंत्रियों से मुलाकात करने वाले हैं।
इंडिया टीवी को सूत्रों ने बताया कि पार्टी नेतृत्व में करीब डेढ़ दर्जन मंत्री बदलने की संभावना है। अपर्णा यादव, पंकज सिंह, शलभ मणि त्रिपाठी, असीम अरुण, राजेश्वर सिंह और दयाशंकर सिंह नए मंत्रिमंडल में मंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे हैं। मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं। उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा। वह विधान परिषद के आगामी चुनावों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों में से एक होंगी।