UP Assembly Election 2022 Phase 1 Voting : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की आज वोटिंग हो रही है। सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। इस दौरान सुबह 11 बजे तक उत्तर प्रदेश में 20.03% मतदान हो चुका है। जिले वार प्रतिशत देखा जाए तो सुबह 11 बजे तक सबसे अधिक शामली में 22.84% हुआ है। वहीं बागपत में 22.77%, मुजफ्फरनगर में 22.56%, हापुड़ में 22.08% मतदान हुआ है। इसके बाद बुलंदशहर में 21.62%, आगरा में 20.42%, मथुरा में 20.39%, मेरठ में 18.92%, गौतम बुद्ध नगर में 18.43%, अलीगढ़ में 17.91% और गाजियाबाद में 17.26% मतदान सुबह 11 बजे तक हो चुका है।
पहली बार वोट डालने वालों में खासा उत्साह
दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी की अपील—पहले मतदान फिर जलपान, इसका असर सुबह से ही कई मतदान केंद्रों पर कतार के रूप में देखा गया। पहले चरण के लिए 623 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बटन दबाकर किया जा रहा है। इससे पहले सुबह 9 बजे तक यूपी में 8 फीसदी मतदान हो चुका था। हर उम्र और वर्ग के लोग सुबह से वोट डाल रहे हैं। खासतौर पर उन युवाओं में खासा उत्साह देखा गया, जो पहली बार वोट डाल रहे हैं।
मोदी, शाह ने की अधिक से अधिक वोटिंग की अपील
पश्चिम यूपी की जिन विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, यहां हर पार्टी के प्रत्याशियों और उनके स्टार प्रचारकों ने अपनी जनसंवादों में और डोर—टू—डोर संपर्क के दौरान पूरी जी-जान झोंक दी थी। पीएम मोदी ने इन सीटों पर वर्चुअल रैली के माध्यम से समाजवादी पार्टी सहित विपक्ष पर जमकर प्रहार किया और बीजेपी की डबल इंजन की सरकार के विकास कार्यों को मुखरता से व्यक्त किया था। इसी बीच पीएम मोदी, होम मिनिस्टर अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से वोट डालने की अपील की है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच हो रही वोटिंग
पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। 11 जिलों शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों की विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। पहले चरण की वोटिंग के लिए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।