A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज UP Election 2022 : ऊंचाहार सीट पर मतगणना जारी, जानें मनोज पांडे का क्या है हाल

UP Election 2022 : ऊंचाहार सीट पर मतगणना जारी, जानें मनोज पांडे का क्या है हाल

2017 के विधानसभा चुनावों में सपा के मनोज कुमार पांडे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के उम्मीदवार उत्कृष्ट मौर्य को लगभग 2 हजार मतों के अंतर से पराजित किया था।

Unchahar Result, Unchahar Chunav Result, UP Election 2022, UP Chunav Result- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Unchahar Result LIVE.

ऊंचाहार: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को वोटों की गिनती जारी है। प्रदेश की ऊंचाहार विधानसभा सीट, जहां चौथे चरण में मतदान हुआ था, पर भी वोटों की गिनती जारी है। अभी तक मिले रुझानों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की ऊंचाहार विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अमरपाल मौर्य अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के मनोज पांडे से पीछे चल रहे हैं।

ताजा रुझानों के मुताबिक, ऊंचाहार विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के अमरपाल मौर्य को 53557 वोट मिले हैं जबकि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार और वर्तमान विधायक मनोज पांडे 61238 वोटों के साथ पहले नंबर पर हैं। इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी की उम्मीदवार अंजलि मौर्य 26602 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर चल रही हैं।

2017 के विधानसभा चुनावों में सपा के मनोज कुमार पांडे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के उम्मीदवार उत्कृष्ट मौर्य को लगभग 2 हजार मतों के अंतर से पराजित किया था। उन चुनावों में मनोज को 59103 वोट मिले थे जबकि उत्कृष्ट को 57169 लोगों ने वोट दिया था। 45356 वोट पाकर बीएसपी के उम्मीदवार विवेक विक्रम सिंह तीसरे नंबर पर रहे थे जबकि चौथे नंबर पर रहे कांग्रेस उम्मीदवार अजय पाल सिंह को भी 34274 वोट मिले थे।