सिवालखास: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। प्रदेश में कुल 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और पहले चरण के लिए 10 फरवरी को जबकि 7वें और अंतिम चरण के लिए 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की सिवालखास विधानसभा सीट पर भी चुनावों के पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होना है। सिवालखास विधानसभा सीट से बीजेपी ने मनिंदर पाल सिंह को मैदान में उतारा है।
उत्तर प्रदेश की सिवालखास विधानसभा सीट पर बीजेपी के मनिंदर पाल सिंह के मुकाबले में गठबंधन की तरफ से राष्ट्रीय लोक दल के उम्मीदवार गुलाम मोहम्मद ताल ठोक रहे हैं। गुलाम मोहम्मद ने 2012 के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की थी और तब राष्ट्रीय लोक दल के उम्मीदवार यशवीर सिंह को हराया था। इस बार सपा और आरएलडी का गठबंधन है और गुलाम मोहम्मद को इसका फायदा मिल सकता है। बहुजन समाज पार्टी ने सिवालखास विधानसभा सीट से मुकर्रम अली उर्फ नन्हें प्रधान को टिकट दिया है।
2017 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी के जितेंद्र पाल सिंह उर्फ बिल्लू ने समाजवादी पार्टी के सिटिंग एमएलए गुलाम मोहम्मद को 11 हजार से भी ज्यादा वोटों के अंतर से शिकस्त दी थी। उन चुनावों में बीजेपी के जितेंद्र पाल को 72842 जबकि सपा के गुलाम मोहम्मद को 61421 वोट मिले थे। 44710 वोटों के साथ राष्ट्रीय लोकदल के यशवीर सिंह तीसरे और 42524 वोट पाकर बहुजन समाज पार्टी के नदीम अहमद उर्फ नदीम चौहान चौथे स्थान पर रहे थे।