A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज UP Election 2022: बांसी विधानसभा सीट में BJP के जय प्रताप सिंह लगाएंगे जीत की 'हैट्रिक'?

UP Election 2022: बांसी विधानसभा सीट में BJP के जय प्रताप सिंह लगाएंगे जीत की 'हैट्रिक'?

बांसी विधानसभा सीट पर इस बार बीजेपी से जय प्रताप सिंह, बीएसपी से राधेश्याम पांडेय, सपा से नवीन उर्फ मोनू दुबे, और कांग्रेस से क‍िरण शुक्‍ला चुनावी मैदान में हैं।यूपी में छठे चरण में 3 मार्च को जिन सीटों पर वोटिंग होगी उनमें बांसी विधानसभा सीट भी शामिल है।

BJP Leader JAI Pratap Singh- India TV Hindi Image Source : FACEBOOK BJP Leader JAI Pratap Singh

Highlights

  • बांसी विधानसभा सीट पर इस बार जनता किसे चुनेगी?
  • BJP के जय प्रताप सिंह इस बार लगाएंगे जीत की 'हैट्रिक'?
  • बांसी विधानसभा सीट पर 3 मार्च को होगी वोटिंग

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में बांसी विधानसभा सीट आती है। बांसी विधानसभा सीट (Bansi Assembly Constituency) से वर्तमान में बीजेपी के जय प्रताप सिंह विधायक हैं। इस बार भी जय प्रताप सिंह जीत की हैट्रिक लगाने के लिए चुनावी मैदान में हैं। जय प्रताप सिंह योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी हैं। वे अपने क्षेत्र में राजा साहब के नाम से पहचाने जाते हैं। जय प्रताप सिंह अब तक 7 बार विधायक रह चुके हैं। 1989 से 2002 तक लगातार 5 बार विधायक बने। हालांकि, 2007 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। जय प्रताप सिंह ने ग्रेजुएशन किया हुआ है। यूपी में छठे चरण में 3 मार्च को जिन सीटों पर वोटिंग होगी उनमें बांसी विधानसभा सीट भी शामिल है। उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनावों को लेकर मतगणना 10 मार्च को होगी।

बांसी विधानसभा सीट पर इस बार जनता किसे पास करेगी?

बांसी विधानसभा सीट पर इस बार जनता किसे पास करेगी? इसका फैसला 10 मार्च को होगा। बांसी विधानसभा सीट पर इस बार बीजेपी से जय प्रताप सिंह, बीएसपी से राधेश्याम पांडेय, सपा से नवीन उर्फ मोनू दुबे, और कांग्रेस से क‍िरण शुक्‍ला चुनावी मैदान में हैं। यूपी चुनाव के छठे चरण में योगी सरकार के 5 मंत्रियों की अग्नि परीक्षा होगी। इन मंत्रियों में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी, स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह, राज्यमंत्री श्रीराम चौहान और राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद ने अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। 
 
बांसी विधानसभा सीट पर अनुमानित जातिगत आंकड़ों की बात करें तो यहां 20 प्रतिशत मुस्लिम, 16 प्रतिशत ब्राह्मण, 12 प्रतिशत भूमिहार और 14 फीसद निषाद है। बांसी की जनता के महंगाई, बेरोजगारी, बाढ़, कटान और सड़कों की समस्या जैसे कई मुद्दे हैं। 

2017 का जनादेश

सिद्धार्थनगर जिले की बांसी विधानसभा सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां भाजपा के जय प्रताप सिंह ने 77548 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी। 58606 वोटों के साथ सपा के लाल जी दूसरे नंबर पर रहे थे जबकि बसपा के टिकट से चुनाव लड़े लाल चंद्र निषाद 35425 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे थे। बांसी विधानसभा सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में कुल 1641 लोगों ने नोटा (None of the Above) का बटन दबाया था।