A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज UP Election 2022: प्रियंका गांधी ने कहा, सपा, बसपा के नेता बीजेपी के सामने झुक जाएंगे, हम नहीं झुकेंगे

UP Election 2022: प्रियंका गांधी ने कहा, सपा, बसपा के नेता बीजेपी के सामने झुक जाएंगे, हम नहीं झुकेंगे

प्रियंका गांधी ने मऊ जिले में इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज, मधुबन में, खैराबाद, मोहम्मदाबाद गोहना में और आजमगढ़ के रानी की सराय में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया।

UP Election News, UP Election Priyanka Gandhi, UP Election BSP, UP Election BJP- India TV Hindi Image Source : PTI FILE AICC General Secretary Priyanka Gandhi Vadra waves at the people, during a roadshow.

Highlights

  • कांग्रेस द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक प्रियंका ने कहा कि इतिहास में कोई ऐसी जंग नहीं हुई, जो बिना लड़े जीती गई हो।
  • प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा कांग्रेस पर, मेरे परिवार पर वार करती है क्योंकि वह जानती है कि हम नहीं झुकेंगे।
  • कांग्रेस महासचिव ने दावा किया कि आज उत्तर प्रदेश की जनता बेरोजगारी, महंगाई और अत्याचारों को झेल रही है।

लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी कई पुश्तों से भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से लड़ रही है और वह उनके आगे कभी झुकेगी नहीं बल्कि संघर्ष करेगी। प्रियंका गांधी ने राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता झुक जाएंगे, बसपा के नेता झुक जाएंगे, घरों में दुबक जाएंगे लेकिन कांग्रेस पार्टी न इनसे डरेगी, न इनके सामने झुकेगी बल्कि वह न्याय के लिए संघर्ष करेगी और बीजेपी का सामना करेगी।

प्रियंका गांधी ने मऊ जिले में इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज, मधुबन में, खैराबाद, मोहम्मदाबाद गोहना में और आजमगढ़ के रानी की सराय में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए लोगों से उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा कि जो धर्म, जाति के नाम पर जज्बातों को उभार कर वोट मांगते हैं, उन्हें बिल्कुल वोट मत दें। कांग्रेस द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक उन्होंने कहा कि इतिहास में कोई ऐसी जंग नहीं हुई, जो बिना लड़े जीती गई हो।


प्रियंका ने कहा, ‘यह सपा, बसपा लड़ नहीं रहे हैं, यह जीत कैसे जायेंगे? ये समझौता करेंगे, पांच साल समझौता करके अपने घरों में दुबके रहे, सरकार बनेगी, तो भी यही करेंगे। ये लोग भाजपा का सामना नहीं कर सकते, इसलिए भाजपा कांग्रेस पर, मेरे परिवार पर वार करती है क्योंकि वह जानती है कि हम नहीं झुकेंगे। हमें हिरासत में ले लें, हमें जेल में डाल दें, हमारी जान ले लें, हम इनके सामने झुकेंगे नहीं।’

प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कोई कहता है चर्बी निकाल देंगे, कोई कहता है गर्मी निकाल देंगे। आपकी भर्ती की बात कौन कर रहा है? आपकी खेती की बात कौन कर रहा है? कोई आपको आगे बढ़ाने की बात कौर कर रहा है? दोषी वे नहीं, दोषी तो आप हैं क्योंकि आप उनसे सवाल नहीं पूछते।’


प्रियंका ने दावा किया, ‘प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) खुद कहते हैं कि एक बुजुर्ग महिला ने कहा कि मैं मोदी जी के साथ गद्दारी नहीं करूंगी क्योंकि मैंने मोदी जी का नामक खाया है। यह मानसिकता है प्रधानमंत्री जी की कि वह कह रहे हैं कि जनता उनका नमक खा रही है। मेरे परिवार में 3 प्रधानमंत्री रहे हैं, किसी के दिमाग में ऐसी बात कभी नहीं आई क्योंकि वह जानते थे कि वह आपके सेवक हैं, आपने उन पर एहसान किया है, उन्हें नेता बनाया। उन्हें आपने सत्ता उधार में दी थी। उनका कर्तव्य था कि वह अपकी सेवा करें, उत्तर प्रदेश कांग्रेस में आज हर कार्यकर्ता, नेता, पदाधिकारी जानता है कि उसका कर्तव्य आपके लिए काम करना है।’

कांग्रेस महासचिव ने दावा किया कि आज उत्तर प्रदेश की जनता बेरोजगारी, महंगाई और अत्याचारों को झेल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है और महंगाई बहुत बड़ी समस्या बन गई है। उन्होंने कहा कि एक दिहाड़ी में सरसों तेल की एक बोतल नहीं मिलती, पेट्रोल और डीजल के दाम हद से ज्यादा बढ़ गए हैं।

प्रियंका ने कहा, ‘किसान भाइयों को फसल का दाम नहीं मिलता, खाद नहीं मिलती। आप रोजाना अपनी रोजी-रोटी के लिए जो जंग लड़ रहे हैं, जो परेशानी का सामना कर रहे हैं, उसकी बात कोई नहीं करता। वे आपके सामने पाकिस्तान और बुल्डोजर की बात करते हैं।’ कांग्रेस महासचिव ने राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के समय ये सब लोग बहकी बातें और खोखली घोषणाएं करते हैं।

प्रियंका ने कहा कि सपा, बसपा और बीजेपी के नेता जानते हैं कि जब धर्म, जाति की बात करेंगे, तो आपके जज्बात उभरेंगे। उन्होंने कहा कि वे जानते हैं कि वोट लेने का एक ही माध्यम है इस प्रदेश में और वह है जाति और धर्म तथा इसके बाद 5 वर्ष तक वह गायब रहते हैं क्योंकि उनको पता है कि जज्बातों को उभारकर वोट ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि जाति-धर्म की बातों से सिर्फ नेताओं को फायदा मिलेगा।

प्रियंका ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कहते हैं कि यहां महिलाएं सुरक्षित हैं। अरे कैसे मान लें ? दर्जनों ऐसी महिलाओं से मिली हूं, जिनपर अत्याचार हुए हैं, जब उनसे पूछो कि सरकार ने कोई मदद दी, तो पता चलता है कि नहीं, प्रशासन तो अपराधियों को संरक्षित करने में लगा है। ऐसे अनेक मामले हैं, जब कांग्रेस के आंदोलन के बाद सरकार की कार्रवाई शुरू हुई है।’

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि लोगों से कहा कि रोजगार, शिक्षा, सुरक्षा उनका हक़ है, सक्षम होना, उपज का दाम मिलना उनका हक़ है। उन्होंने लोगों से कहा, ‘अपने वोट को कभी ऐसे मत गंवाओ, नेता को कभी भगवान नहीं बनाना चाहिए। नेता का काम है जनता का विकास करना। उससे काम करवाओ, उसे जवाबदेह बनाओ, उसे यह एहसास होना चाहिए कि आपने उसे नेता बनाया है।’ (भाषा)