लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस घोषणा पत्र में किसानों का कर्ज माफ करने, रोजगार से लोगों के इलाज तक के वादे किए गए हैं। घोषणा पत्र जारी करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता से मिले सुझावों के आधार पर हमने यह घोषणा पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि इस घोषणा पत्र में लोगों की आवाज शामिल है। इसमें, रोजगार, महंगाई के मुद्दे अहम हैं।
कांग्रेस के घोषणा पत्र की अहम बातें-
- सरकार बनने के 10 दिन के अंदर किसानों का कर्जा माफ होगा
- बिजली बिल हाफ, कोरोना काल का बिजली बिल माफ होगा
- कोरोना पीडित परिवारो को मिलेंगे 25 हजार रुपए
- 20 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देंगे
- बीमारी में 10 लाख तक का खर्च उठाएगी सरकार
- आवारा पशुओं से हुए नुकसान की भरपाई के लिए मिलेगा 3000 का मुआवजा
- छत्तीसगढ़ की तर्ज पर 2 रुपये प्रति किलो में गोबर की होगी खरीद
- छोटे व्यापारियों की मदद के लिए क्लस्टर स्थापित किये जायेंगे
- संविदा और आउटसोर्सिंग बंद कर नियमित नौकरी दी जाएगी
- रसोइया का मिलेगा 5000 रुपये का मानदेय
- झुग्गी वालों को उस जमीन का मिलेगा मालिकाना हक।
- चौकीदारों को मिलेगा 4 हजार का वेतन
- स्वास्थ्य सेवाओं का 5%बढ़ाया जाएगा बजट।
- शिक्षकों के खाली पद भरे जाएंगे
- शिक्षामित्रों का उनके अनुभव के आधार पर नियमितीकरण होगा।
- SC-ST के छात्रों को KG से PG तक मिलेगी निशुल्क शिक्षा
- विधान परिषद में 5 सीटें आरक्षित की जाएगी।
- दिव्यांगों के लिए 3 हजार प्रति माह का मिलेगा पेंशन।
- महिला पुलिसकर्मियों को उनके गृह जनपदों में तैनाती मिलेगी
- पत्रकारों के खिलाफ दर्ज मुकदमे ख़त्म किये जायेंगे