नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण की वोटिंग जारी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने लोकतंत्र के इस पर्व में लोगों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और बड़ी संख्या में मतदान की अपील की है। दोनों नेताओं ने ट्वीट कर प्रदेश की जनता से बड़ी संख्या में मतदान में हिस्सा लेने की अपील की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया-उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!
उधर देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी लोगों से बड़ी संख्या में मतदान में हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट किया-आज उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण का मतदान है। मैं इस चरण के सभी भाइयों-बहनों से अपील करता हूँ कि प्रदेश में विकास के साथ-साथ आपको सुरक्षा, सम्मान व सुशासन देने वाली सरकार को चुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।आपका एक वोट उत्तर प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य का आधार है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से वोटिंग का काम शुरू हो गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच राज्य के 11 जिलों की 58 सीटों पर आज मतदान होगा। कुल 623 उम्मीदवार चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं।