Nanpara Result: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है। राज्य की नानपारा विधानसभा सीट पर भी वोटों की गिनती चल रही है। अभी तक मिले सबसे ताजा रुझानों के मुताबिक, अपना दल के राम निवास वर्मा समाजवादी पार्टी की माधुरी वर्मा से आगे चल रही हैं।
बीएसपी के हकीकत अली लड़ाई में पिछड़ गए हैं। बता दें कि इस बार समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय लोक दल के अलावा कई छोटी-छोटी पार्टियों से गठबंधन किया है।
2017 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर माधुरी वर्मा ने इस सीट पर जीत हासिल की थी। माधुरी वर्मा को 86 हजार 312 वोट मिले थे। कांग्रेस के वारिस अली को 67 हजार 643 वोट मिले थे और वह दूसरे स्थान पर थे। बहुजन समाज पार्टी के अब्दुल वहीद को 25 हजार 430 वोट मिले थे।