UP Election 2022 : नकुड़ विधानसभा सीट पर इस बार रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। इस सीट पर बीजेपी को अपने ही एक पूर्व नेता से मुकाबला करना पड़ रहा है। इस सीट से कभी बीजेपी के कद्दावर नेता मानेजाने वाले डॉ. धर्म सिंह सैनी अब साइकिल पर सवार हो गए हैं। सैनी चार बार विधायक रह चुके हैं और पांचवीं बार इस रेस में है। 2017 का चुनाव भी उन्होंने बीजेपी के टिकट पर जीता था।
नकुड़ विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। इस सीट पर बेहद दिलचस्प मुकाबला होने के आसार हैं। 2017 में बीजेपी से धर्म सिंह सैनी ने यहां से चुनाव जीता था लेकिन इस बार उन्होंने पार्टी बदल ली है और समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। वहीं बीजेपी ने मुकेश चौधरी को चुनाव मैदान में उतारा है। बीसपी से साहिल खान ताल ठोंक रहे हैं।
वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में धर्म सिंह सैनी ने कांग्रेस के इमरान मसूद को हराया था। धर्म सिंह सैनी को कुल 94,375 वोट मिले थे जबकि इमरान मसूद को 90,318 वोट मिले थे। बीएसपी के नवीन चौधरी को 65 हजार वोट मिले थे। लेकिन इस स्थिति कुछ अलग है। धर्म सिंह सैनी के साइकिल पर सवार होने से सियासी समीकरण पर असर पड़ सकता है।