लखनऊ: पूर्वांचल की सियासत में रसूख रखनेवाले मुख्तार अंसार मऊ सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्तार अंसारी ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के टिकट पर मऊ से विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक मऊ सदर सीट से मुख्तार अंसार और उनके बड़े बेटे अब्बास अंसारी दोनों नामांकन दाखिल करेंगे और फिर बाद में तय होगा की मऊ सदर से सुभासपा के टिकट पर कौन चुनाव लड़ेगा।
माना जा रहा है कि मऊ सीट से सुभासपा मुख्तार या उनके बेटे में से किसी एक को अपना उम्मीदवार बना सकती है। आपको बता दें कि मऊ में आखिरी चरण में 7 मार्च को वोटिंग होनी है। वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी। इधर, उत्तर प्रदेश की 58 सीटों के लिए पहले चरण की वोटिंग का काम जारी है। सुबह 11 बजे तक 20 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हो चुकी थी। हालांकि सभी सियासी दल इस चुनाव में अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं।