UP Election 2022: मीरापुर विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में 14 फरवरी को वोटिंग होनी है। यह विधानसभा सीट वर्ष 2012 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बीएसपी को सफलता मिली थी। बीएसपी उम्मीदवार जमील अहमद काजमी ने इस सीट से जीत हासिल की थी। काजमी ने राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार को हराकर यह सफलता हासिल की थी।
इस बार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रशांत गुर्जर को टिकट दिया है। जबकि सपा और आरएलडी के बीच गठबंधन के बाद यह सीट आरएलडी के खाते में चली गई है। आरएलडी ने चंदन चौहान को मैदान में उतारा है। वहीं बहुजन समाज पार्टी ने मोहम्मद सालिम को चुनाव मैदान में उतारा है।
वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अवतार सिंह भड़ाना को टिकट दिया और वो बेहद कम अंतर से चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे। उन्होंने समाजवादी पार्टी के लियाकत अली को करीब दो सौ वोटों के अंतर से हराया था। वहीं बीएसपी उम्मीदवार नवाजिश आलम तीसरे स्थान पर रहे थे।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों के लिए कुल सात चरणों में चुनाव संपन्न होने हैं। पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को संपन्न हो चुका है। दूसरे चरण में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। तीसरे चरण का चुनाव 20 फरवरी, चौथे चरण का चुनाव 23 फरवरी, पांचवें चरण का चुनाव 27 फरवरी, छठे चरण का चुनाव 3 मार्च और सातवें एवं अंतिम चरण का चुनाव 7 मार्च को होगा। जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।