A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज लखनऊ वालों से DM अभिषेक प्रकाश की अपील- 23 फरवरी को रिकॉर्ड मतदान करें, बूथ पर लगाया जाएगा मत वृक्ष

लखनऊ वालों से DM अभिषेक प्रकाश की अपील- 23 फरवरी को रिकॉर्ड मतदान करें, बूथ पर लगाया जाएगा मत वृक्ष

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीसरे चरण के तहत 23 फरवरी को मतदान होगा और इससे जुड़ी तैयारियां तेज हो गई हैं। डीएम अभिषेक प्रकाश ने शहर के लोगों से रिकॉर्ड मतदान करने की अपील की है। इसके लिए उन्होंने वीडियो संदेश भी जारी किया है।

Lucknow DM Abhishek Prakash - India TV Hindi Image Source : TWITTER Lucknow DM Abhishek Prakash

Highlights

  • लखनऊ में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 23 फरवरी को मतदान होना है
  • डीएम अभिषेक प्रकाश ने वीडियो संदेश जारी कर लोगों से रिकॉर्ड मतदान करने की अपील की है

लखनऊ (उत्तर प्रदेश): लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने शहर के लोगों से आगामी 23 फरवरी को रिकॉर्ड मतदान करने की अपील की है। ट्विटर पर जारी किए गए वीडियो संदेश में उन्होंने कहा है कि अभी तक लखनऊ वोटिंग में काफी पीछे रहा है लेकिन इस बार हमें रिकॉर्ड वोटिंग सेट करते हुए पूरे देश में अव्वल स्थान लाना है।

जारी किए गए वीडियो में डीएम ने कहा है, ''लखनऊ के सभी सम्मानित नागरिकों को मेरा नमस्कार और विशेष रूप से जो हमारे 18 प्लस वोटर्स है उनका स्वागत एवं अभिनंदन। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि 23 फरवरी को लखनऊ में हमारे मतदान की तारीख है। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान का समय है। अभी तक लखनऊ वोटिंग में काफी पीछे रहा है- 56-57% लेकिन इस चीज को हमें इस बार तोड़ना है और तोड़ना ही नहीं है बल्कि हमें इस बार रिकॉर्ड वोटिंग सेट करते हुए पूरे देश में अव्वल स्थान लाना है।''

आगे उन्होंने कहा है, ''इस बार एक नई पहल की गई है कि हर बूथ जो पहले पुरुष मतदाता और पहली महिला मतदाता होंगी उनके द्वारा एक पेड़ भी लगाया जाएगा जिसे हम मत वृक्ष कहेंगे। तो आइए लोकतंत्र के इस महापर्व में आप एक अभिन्न अंग बने। सभी वोटर्स 23 तारीख को यही नारा दे कि पहले मतदान फिर जलपान।''

देखें वीडियो-

आपको बता दें कि प्रदेश की राजधानी में तीसरे चरण के तहत 23 फरवरी को मतदान होगा और इससे जुड़ी तैयारियां तेज हो गई हैं। स्वास्थ्य विभाग मतदान केंद्रों पर हेल्प डेस्क बनाएगा। मतदान के लिए आने वाले सभी लोगों की जांच होगी। इसके बाद भी उन्हें मतदान केंद्र के भीतर दाखिल होने दिया जाएगा।