Jaunpur Result : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है। जौनपुर विधानसभा सीट के लिए भी वोटों की गिनती चल रही है। ताजा रुझानों के मुताबिक इस सीट पर बीजेपी के गिरीश चंद्र यादव आगे चल रहे हैं। यहां बीजेपी के गिरीश चंद्र यादव, समाजवादी पार्टी के मो. अरशद खान, कांग्रेस के नदीम जावेद और बीएसपी उम्मीदवार सलीम खान के बीच मुकाबला है।
वर्ष 2002 के बाद इस सीट पर 2017 में बीजेपी को सफलता मिली थी। हालांकि जौनपुर विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम मतदाताओं की बहुलता है। यहां साढ़े तीन लाख से ज्यादा मतदाता हैं। वहीं वैश्य और मौर्य मतदाता भी यहां अपनी निर्णायक भूमिका निभाते हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में राजपूत मतदाताओं की संख्या भी अच्छी हैं।
2017 के विधानसभा चुनाव में भगवा लहर का फायदा बीजेपी को मिला था। बीजेपी उम्मीदवार गिरीश चंद्र यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के नदीम जावेद को 12284 वोट से हरा दिया था। बसपा के दिनेश टंडन तीसरे और शेर बहादुर चौथे स्थान पर रहे थे।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों के लिए कुल सात चरणों में चुनाव संपन्न हुए । पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को संपन्न हुआ। दूसरे चरण में 14 फरवरी को वोट डाले गए । तीसरे चरण का चुनाव 20 फरवरी, चौथे चरण का चुनाव 23 फरवरी, पांचवें चरण का चुनाव 27 फरवरी, छठे चरण का चुनाव 3 मार्च और सातवें एवं अंतिम चरण का चुनाव 7 मार्च को संपन्न हुआ।