A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज UP Election 2022: गौरीगंज सीट पर भाजपा के चंद्र प्रकाश मिश्रा मटियारी आगे

UP Election 2022: गौरीगंज सीट पर भाजपा के चंद्र प्रकाश मिश्रा मटियारी आगे

2017 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो समाजवादी पार्टी से राकेश प्रताप सिंह ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मोहम्मद नईम को 26419 मतों के अंतर से पराजित किया था। उन चुनावों में राकेश प्रताप सिंह को 77915 वोट मिले थे जबकि मोहम्मद नईम के लिए 51496 लोगों ने वोटों के जरिए अपना समर्थन दिया था।

UP Election 2022- India TV Hindi Image Source : INDIA TV UP Election 2022

Gauriganj Result: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है। राज्य के अमेठी जिले में पड़ने वाली गौरीगंज विधानसभा सीट पर भी वोटों की गिनती चल रही है। अभी तक मिले सबसे ताजा रुझानों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के चंद्रप्रकाश मिश्रा मटियारी आगे चल रहे हैं।

रुझानों के मुताबिक, बीजेपी के चंद्रप्रकाश मिश्रा मटियारी को अब तक .... वोट मिले हैं, जबकि गठबंधन उम्मीदवार राकेश प्रताप सिंह के खाते में ... वोट आए हैं। बहुजन समाज पार्टी के रामलखन लड़ाई में पिछड़ गए हैं। बता दें कि इस बार समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय लोक दल के अलावा कई छोटी-छोटी पार्टियों से गठबंधन किया है।

2017 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो समाजवादी पार्टी से राकेश प्रताप सिंह ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मोहम्मद नईम को 26419 मतों के अंतर से पराजित किया था। उन चुनावों में राकेश प्रताप सिंह को 77915 वोट मिले थे जबकि मोहम्मद नईम के लिए 51496 लोगों ने वोटों के जरिए अपना समर्थन दिया था। बसपा के प्रत्याशी विजय किशोर 33848 मतों के साथ तीसरे और बीजेपी के उमा शंकर पांडेय 23642 मतों के साथ चौथे स्थान पर थे।