Firozabad Result : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है। फिरोजाबाद विधानसभा सीट के लिए भी वोटों की गिनती चल रही है। इस सीट पर तीसरे चरण में वोटिंग हुई थी। कभी समाजवादी पार्टी के गढ़ माने जाने इस सीट पर पिछले दो चुनाव से बीजेपी जीतती रही है। ताजा रुझानों के मुताबिक बीजेपी उम्मीदवार मनीष असीजा 22,505 वोटों से आगे चल रहे हैं।
कभी समाजवादी पार्टी के गढ़ माने जाने इस सीट पर पिछले दो चुनाव से बीजेपी जीतती रही है। मनीष असीजा लगातार दो बार, 2012 और 2017 में इस सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं।
2017 के विधानसभा चुनाव में मनीष असीजा को कुल 102654 वोट मिले थे। उन्होंने समाजवादी पार्टी के अजीम भाई को हराया था। अजीम भाई को 60927 वोट मिले थे। बीएसपी के खालिद नासिर तीसरे स्थान पर रहे थे और उन्हें कुल 51387 वोट मिले थे। वहीं एआईएमआईएम के उम्मीदवार को करीब साढ़े ग्यारह हजार मतों से संतोष करना पड़ा था। आपको बता दें कि राज्य की 403 विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी से सात मार्च के बीच सात चरणों में मतदान संपन्न हुआ था।