A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज UP Election 2022: करहल में केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल के काफिले पर हमला, बाल-बाल बचे BJP प्रत्याशी

UP Election 2022: करहल में केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल के काफिले पर हमला, बाल-बाल बचे BJP प्रत्याशी

बताया जा रहा है कि करहल के अतिउल्लापुर गांव से एसपी बघेल का काफिला निकल रहा था उसी समय बघेल पर हमला किया गया। इस समय एस पी सिंह बघेल करहल थाने में हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा गुस्सा है।

SP Singh Baghel - India TV Hindi Image Source : PTI SP Singh Baghel

Highlights

  • एसपी सिंह बघेल करहल से अखिलेश यादव के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं
  • बघेल के काफिले पर लाठी और डंडों से हमला किया गया
  • बघेल के काफिले पर हमले के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा गुस्सा है

लखनऊ: मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी केन्दीय मंत्री प्रोफ़ेसर एसपी सिंह बघेल के काफिले पर हमला हुआ जिसमें भाजपा प्रत्याशी बाल-बाल बचे। एसपी सिंह बघेल करहल से अखिलेश यादव के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं। आरोप है कि बघेल के काफिले पर लाठी और डंडों से हमला किया गया है। बताया जा रहा है कि करहल  के अतिउल्लापुर गांव से एसपी बघेल का काफिला निकल रहा था उसी समय बघेल पर हमला किया गया। इस समय एस पी सिंह बघेल करहल थाने में हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा गुस्सा है।

बता दें कि केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एवं करहल विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रो. एसपी सिंह बघेल मंगलवार शाम क्षेत्र में जनसंपर्क के लिए निकले थे। वह पार्टी नेताओं के साथ करहल थाना क्षेत्र के गांव अतिकुल्लापुर में जा रहे थे। गांव के बाहर पहले से मौजूद कुछ लोगों ने उनके काफिले पर पथराव कर दिया। इससे काफिले में चल रही एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक पथराव करने वाले वहां से भाग गए। एएसपी मधुवन कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

एसपी बघेल पर हमले को लेकर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा, ''अखिलेश यादव चुनाव में हार के डर से आपने अपने पालतू गुंडों से बीजेपी प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री प्रोफ़ेसर SP सिंह बघेल और बीजेपी नेताओं पर हमला करवाते हो, आपने हमला नहीं अपनी पराजय सुनिश्चित की है, क्या यही नई सपा है जो आपके ख़िलाफ़ चुनाव लड़े उस पर हमला कराओगे!''