Behat Result : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है। बेहट विधानसभा सीट के लिए भी वोटों की गिनती चल रही है। बेहट विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में 14 फरवरी को वोटिंग हुई थी। ताजा रुझानों के मुताबिक इस सीट पर समाजवादी पार्टी के उमर अली खान 25291 वोटों से आगे चल रहे हैं वहीं बीजेपी के नरेश सैनी पीछे चल रहे हैं।
परिसीमन के बाद वर्ष 2012 में बेहट विधानसभा की सीट अस्तित्व में आई थी। तब से लेकर अबतक यहां कुल दो चुनाव हुए हैं। 2012 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी के महावीर राणा ने यहां से जीत दर्ज की थी। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार नरेश सैनी को करीब 500 वोटों से हरा दिया था। लेकिन 2017 में बीजेपी की लहर के बावजूद यह सीट कांग्रेस के खाते में चली गई। नरेश सैनी ने यहां से जीत हासिल की। उन्होंने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार बीजेपी के महावीर राणा को हरा दिया। महावीर राणा ने 2017 में बीएसपी छोड़ दी थी और बीजेपी में शामिल हो गए थे।
2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार नरेश सैनी को कुल 97,035 वोट मिले थे। वहीं बीजेपी के महावीर राणा को 71, 449 वोट मिले। वहीं बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे मोहम्मद इकबाल को 71,019 वोट मिले थे।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों के लिए कुल सात चरणों में चुनाव संपन्न हुए । पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को संपन्न हुआ। दूसरे चरण में 14 फरवरी को वोट डाले गए । तीसरे चरण का चुनाव 20 फरवरी, चौथे चरण का चुनाव 23 फरवरी, पांचवें चरण का चुनाव 27 फरवरी, छठे चरण का चुनाव 3 मार्च और सातवें एवं अंतिम चरण का चुनाव 7 मार्च को संपन्न हुआ।