उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक उथल-पुथल शुरू हो गई है। यूपी की बरेली सीट एक बार फिर चर्चा में है। बरेली में बीजेपी का दबदबा रहा है। लेकिन इस बार समाजवादी पार्टी भी इस सीट पर अपना जोर आजमा रही है। हालांकि बीजेपी ने इस बार भी मौजूदा विधायक को ही प्रत्याशी बनाया है।
बीजेपी ने इस बार डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना को टिकट दिया है। अरुण कुमार की इस पूरे इलाके में अच्छी पकड़ है और उनका छवि भी काम करने वाले नेता की है। दूसरी तरफ, समाजवादी पार्टी की तरफ से राजेश कुमार अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया गया है। बहुजम समाज पार्टी ने ब्रह्मानंद शर्मा को टिकट दिया है।
साल 2017 की बात करें तो इस सीट पर अरुण कुमार सक्सेना को 1 लाख 15 हजार 270 वोट मिले थे और उनकी एकतरफा जीत हासिल हुई थी। दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रेम प्रकाश अग्रवाल थे। प्रेम प्रकाश को 86 हजार 559 वोट मिले थे। बहुजन समाज पार्टी के अनीस अहमद खान को 14 हजार 596 वोट मिले थे।