बांदा: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को वोटों की गिनती जारी है। प्रदेश की बांदा विधानसभा सीट, जहां चौथे चरण में मतदान हुआ था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की बांदा विधानसभा सीट (सदर) से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और वर्तमान विधायक प्रकाश द्विवेदी ने जीत दर्ज की है। समाजवादी पार्टी की मंजुला सिंह को हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जनता पार्टी के प्रकाश द्विवेदी को 81131 वोट मिले, जबकि समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार मंजूला सिंह 65429 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहीं।
2017 के विधानसभा चुनावों में प्रकाश द्विवेदी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बहुजन समाज पार्टी के मधुसूदन कुशवाहा को लगभग 33 हजार मतों के अंतर से हराया था। द्विवेदी के नाम के आगे का बदन 83169 मतदाताओं ने दबाया था जबकि कुशवाहा को 50341 वोट मिले थे। कांग्रेस के प्रत्याशी विवेक कुमार सिंह को 32223 वोट मिले थे और वह तीसरे स्थान पर रहे थे। इन तीन उम्मीदवारों के आलावा बांदा सीट पर कोई भी प्रत्याशी 3 हजार के आंकड़े को पार नहीं कर पाया था।