Azamgarh Result LIVE: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए गुरुवार को मतगणना का काम शुरू हो गया। प्रदेश की आजमगढ़ विधानसभा सीट पर भी वोटों की गिनती जारी है। आजमगढ़ विधानसभा सीट पर सातवें और अंतिम चरण में मतदान हुआ था और यहां से अब तक मिले रुझानों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अखिलेश मिश्रा अपने निकटतम प्रतिद्वांदी समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता दुर्गा प्रसाद यादव आगे चल रहे हैं।
सबसे ताजा रुझानों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अखिलेश मिश्रा को 1596 वोट मिले हैं, जबकि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गा प्रसाद यादव के नाम के आगे का बटन 34896 लोगों ने दबाया है। वहीं, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह को अब तक 1576 वोट मिले हैं।
2017 के विधानसभा चुनावों में आजमगढ़ विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दुर्गा प्रसाद यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के अखिलेश मिश्रा को 26 हजार से भी ज्यादा मतों के अंतर से हराया था। दुर्गा को 88087 वोट मिले थे जबकि बीजेपी के उम्मीदवार अखिलेश के खाते में 61825 वोट आए थे। बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार भूपेंद्र तीसरे स्थान पर रहे थे और उन्हें कुल 58185 वोट मिले थे।