A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज UP Election 2022: पीएम मोदी के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश ने वाराणसी में रोड शो किया

UP Election 2022: पीएम मोदी के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश ने वाराणसी में रोड शो किया

अखिलेश अपने समाजवादी रथ के ऊपर खड़े होकर 3 विधानसभा क्षेत्रों कैंट, वाराणसी उत्तर और वाराणसी दक्षिण में घूमे।

Akhilesh Yadav, UP Election, UP Election News, UP Election Akhilesh News- India TV Hindi Image Source : TWITTER.COM/SAMAJWADIPARTY Samajwadi Party Supremo Akhilesh Yadav in Varanasi roadshow.

Highlights

  • अखिलेश अपने समाजवादी रथ के ऊपर खड़े होकर 3 विधानसभा क्षेत्रों कैंट, वाराणसी उत्तर और वाराणसी दक्षिण में घूमे।
  • अखिलेश के साथ संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों के पार्टी के 3 उम्मीदवार-पूजा यादव, अशफाक अहमद डबलू और किशन दीक्षित थे।
  • अखिलेश के रोड शो में भी प्रधानमंत्री के समान 3 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया गया।

वाराणसी: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 7 मार्च को होने वाले मतदान के लिए अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में शुक्रवार देर शाम वाराणसी में रोड शो किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो खत्म होने के कुछ देर बाद रात आठ बजे से अखिलेश के कार्यक्रम की शुरुआत तीर्थ नगरी के रथयात्रा चौराहे से हुई। 2 किलोमीटर के रोड शो की शुरुआत करने के कुछ देर बाद अखिलेश यादव ने एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया,'काशी की रात का ये ऐतिहासिक सफर, राजनीतिक चेतना की एक नयी 'सुबह-ए-बनारस' की ओर ले जाएगा।'

अखिलेश के साथ थे पार्टी के 3 उम्मीदवार
अपने समाजवादी रथ के ऊपर खड़े होकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष 3 विधानसभा क्षेत्रों कैंट, वाराणसी उत्तर और वाराणसी दक्षिण में घूमे। उनके साथ संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों के पार्टी के 3 उम्मीदवार-पूजा यादव, अशफाक अहमद डबलू और किशन दीक्षित थे। सूत्रों ने बताया कि गोदौलिया से अखिलेश काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे और भगवान शिव की पूजा करेंगे। अखिलेश के रोड शो में भी प्रधानमंत्री के समान 3 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया गया। हालांकि उनका मार्ग मोदी द्वारा अपने 3.1 किलोमीटर के रोड शो में लिए गए मार्ग से अलग है।


‘जिला प्रशासन ने रात 8 बजे से रात 10 बजे तक की अनुमति दी’
सपा जिलाध्यक्ष विष्णु शर्मा ने कहा था कि उन्होंने पार्टी प्रमुख के कार्यक्रम के लिए शाम 5 बजे से 10 बजे तक अनुमति मांगी थी, लेकिन जिला प्रशासन ने समय में कटौती की और रात 8 बजे से रात 10 बजे तक कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दी। समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से वाराणसी में अखिलेश यादव के रोड शो को समाजवादी पार्टी की विजय यात्रा करार देते हुए ऐतिहासिक जनसैलाब उमड़ने का दावा किया। सपा ने एक और ट्वीट में कहा, 'काशी में लाल टोपी का जश्न देखकर कुछ लोग लाल-पीले हो रहे होंगे, जय अखिलेश, तय अखिलेश।'