लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल की बैठक नई सरकार के शपथ लेने के एक दिन पहले आगामी 24 मार्च को होने की संभावना है। प्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को बताया “वैसे तो नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों की बैठक का कोई समय तारीख तय नहीं है लेकिन संभावना है कि आगामी 24 मार्च को यह बैठक हो सकती है।”
प्रदेश भाजपा के एक अन्य वरिष्ठ नेता ने बताया “विधायक दल की जो बैठक 21 मार्च को होनी थी वह संभवतः 24 मार्च तक के लिए टल गई है।” पार्टी सूत्रों के मुताबिक 25 मार्च को नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना जाएगा, जिनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के हालिया विधानसभा चुनाव में पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की है।
विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को पार्टी विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षक बनाकर उत्तर प्रदेश भेजा जाएगा।