UP Assembly Election 2022: यूपी में आज चौथे चरण का चुनाव प्रचार भी चल रहा है और तीसरे चरण का चुनावी मतदान चल रहा है। इसी बीच चौथे चरण के चुनाव प्रचार के लिए पीएम हरदोई गए। यहां पीएम मोदी ने यूपी के हरदोई में आयोजित जनसभा में कहा कि बीजेपी की बंपर जीत के साथ 10 मार्च को मनेगी होली, तो अभी तैयारी पोलिंग बूथ में करनी पड़ेगी। मोदी ने कहा कि शायद ही कोई ऐसा चुनाव होगा कि आपने बुलाया और मैं न आया होउं। होली अच्छे से मनानी है तो पोलिंग बूथ पर वोटिंग करें। मोदी ने कहा कि आज मतदान की अब तक जो खबरें मिली है वो उत्साहवर्धक हैं। पंजाब में भी वहां के विकास और सुरक्षा व अखंडता के लिए बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं और भाजपा का समर्थन कर रहे हैं। यूपी के अगले चरणों की जिम्मेदारी भी आप लोगों ने ले रखी है। जो लोग हमारे त्योहारों को रोकते थे उन्हें 10 मार्च को जवाब मिल जाएगा।
सपा ने 34 हजार शौचालय बनाए, योगीजी ने 5 लाख: मोदी स्वच्छता अभियान या और कोई केंद्र की योजना। मुझे यूपी में काम नहीं करने दिया जाता था। मैं यूपी से सांसद हूं। लेकिन ये लोग काम नहीं करने देते थे केंद्र सरकार को। इस बात का उदाहरण देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इनके समय में यानी समाजवादी पार्टी की अखिलेश सरकार में 34 हजार शौचालय बने। योगीजी के आने बाद 5 लाख शौचालय बनाए गए। कहां 34 हजार और कहां 5 लाख, ये पैसा कहां जाता था भाई? ये तो आपको पोलिंग बूथ पर जाकर बताना होगा।
मोदी ने किया कटाक्ष: पहले बिजली आती थी, तो खबर बन जाती थी
इसी तरह योगीजी की सरकार आई तब पूरे प्रदेश में गरीब बहनों के लिए मुफ्त सिलेंडर दे पाए।आयुष्मान कार्ड की सुविधा दे पाए। गरीब के घर तक गांव गांव तक बिजली पहुंचाई। लेकिन इन लोगों ने आपको अंधेरे में रखा और अपना घर रोशन किया। याद कीजिए कि इनके समय दिन में कितने घंटे, हफ्ते में बिजली आती थी, तो खबर बन जाती थी। बिजली मेहमान की तरह आती थी। ये भी याद कीजिए कि अगर ट्रांसफार्मर जल गया, तो कितने माह लग जाते थे और कितने कितने बाबुओं के पैर पड़ना पड़ते थे और कितनी भेंट राशि चढ़ाना पड़ती थी, तब जाकर ट्रांसफार्मर ठीक हो पाता था। अब ऐसा नहीं है।
हम सबने देश का नमक खाया है: मोदी
मैं कल सोशल मीडिया में एक वीडियो देख रहा था। मेरा मन करता है कि वह आपको बताउं कि मैंने क्या देखा। जो मेरे पास पहुंचा उसमें एक गरीब बुजुर्ग मां से कसिी मीडियाकर्मी ने पूछा-चुनाव कब है। उस मां तारीख बताई कि फलां तारीख को हमारे यहां चुाव हैं। उस मां ने साथ ही यह भी कहा कि हमने नमक खाया है हम धोखा नहीं देंगे। फिर पूछा गया कि किसका नमक खाया, उस मां ने कहा-मोदी का नमक खाया है। पीएम ने कहा कि सच तो यह है कि हम सबने देश का नमक खाया है।